Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Airtel ग्राहकों की होगी मौज, पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी, 5G को आज ही ऐसे करें एक्टिवेट

Airtel ग्राहकों की होगी मौज, पलक झपकते ही डाउनलोड होगी मूवी, 5G को आज ही ऐसे करें एक्टिवेट

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको नेटवर्क में प्रॉब्लम हो रही है या फिर डेटा स्पीड स्लो मिल रही है तो हो सकता है कि आपके मोबाइल की सेटिंग गलत हो। आइए आपको बताते हैं कि आप अपने एयरटेल में 5G को कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jan 18, 2025 21:45 IST, Updated : Jan 18, 2025 21:45 IST
Airtel, Airtel 5G, Airtel News, Airtel Offer, Airtel 5G Activation, How to Set 5G Network, airtel 5g
Image Source : फाइल फोटो एक सेटिंग को बदलकर हाई स्पीड डेटा कनेक्टिविटी पाई जा सकती है।

आज के समय में इंटरनेट एक बेहद जरूरी चीज बन चुका है। बिना इंटरनेट के हम कुछ घंटे भी नहीं बिता सकते हैं। डेली रूटीन के कई सारे काम आज इंटरनेट पर ही निर्भर हो गए हैं। ऐसे में अगर हम जब भी नेटवर्क कम मिलता है या फिर डेटा स्लो होता है तो काफी परेशान होने लगता है। अगर हमें कोई हैवी फाइल्स डाउनलोड करनी हो और डेटा स्पीड कम हो तो ऐसे में पूरा मूड ही खराब हो जाता है। हालांकि अब आपकी स्लो डेटा की परेशानी पूरी तरह से खत्म होने वाली है।

दरअसल देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को कई तरह की सर्विस ऑफर करती है। एयरटेल अपने यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी की भी सुविधा देती है। अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और आपको डेटा कनेक्टिविटी या फिर डेटा स्पीड में कमी महसूस हो रही है तो यह खबर आपके काम की है। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके अपने नंबर पर हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा पा सकते हैं।

चुटकियों में होंगे सारे काम

जब भी हम ऑनलाइन स्ट्रीमिंग करते हैं, गेमिंग करते है, वीडियो कॉल करते तो ऐसे काम के लिए हाई स्पीड डेटा की जरूरत पड़ती है। इसके साथ ही जब भी मूवी, वेब सीरीज या फिर किसी हैवी डॉक्यूमेंट्स वाली फाइल्स को डाउनलोड करना होता है तो भी हमें इंटरनेट की तेज स्पीड की जरूरत पड़ती है। लेकिन, डेटा स्पीड कम होने से ये सभी काम या बहुत देर से होते या फिर पूरी तरह से रुक जाते हैं। 

अगर आप एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो हाई स्पीड इंटरनेट के जरिए ये सभी काम चुटकियों में कर सकते हैं। बस आपको अपने स्मार्टफोन के नेटवर्क सेटिंग में कुछ बदलाव करने की जरूरत हो सकती है। दरअसल कई बार ऐसा होता है कि हमारा फोन का नेटवर्क तो सही होता है लेकिन नेटवर्क सेटिंग गलत होने की वजह से हमें डेटा स्पीड कम मिलती है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप एयरटेल में 5G नेटवर्क को एक्टिवेट कर सकते हैं। 

Airtel 5G को ऐसे करें एक्टिवेट

  1. 5G को एक्टवेट करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना होगा।
  2. अब आपको सेटिंग में कनेक्शन्स के ऑप्शन पर जाना होगा। 
  3. कनेक्शन में आपको मोबाइल नेटवर्क का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करें।
  4. अब आपको Sim 1 और Sim 2 का ऑप्शन मिलेगा। जिस सिम पर आपका एयरटेल नंबर हो उस पर क्लिक करें।
  5. सिम को सेलेक्ट करते ही आपको 2G,3G, LTE/2G/3G और 5G/LTE/2G/3G का ऑप्शन मिलेगा। 
  6. अगर आप चाहते हैं कि 5G नेटवर्क आपके नंबर पर काम करे तो आपको 5G/LTE/2G/3G को टैप करना होगा। 
  7. अब आप एक बार अपने फोन को रिस्टार्ट कर सकते हैं। इस प्रॉसेस के बाद आपके नंबर में 5G एक्टिवेट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- TRAI Rule: Jio,Airtel,Vi और BSNL Sim बिना रिचार्ज के इतने दिन रहेंगे एक्टिव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement