भारतीय बाजार से बाहर हो चुके ब्रांड की दोबारा वापसी होने वाली है। अपने किफायती लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बनाने वाली कंपनी ने एक बार फिर से स्मार्टफोन बाजार में एंट्री मारने की तैयारी कर ली है। भारत में पहले से ही पैर जमा चुकी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों Xiaomi, Samsung, Vivo, Realme, Oppo, Oneplus के लिए यह कंपनी चुनौती पेश कर सकती है। इसके लिए इस कंपनी ने Indkal के साथ 3.6 करोड़ डॉलर यानी लगभग 300 करोड़ रुपये की बड़ी डील कर ली है।
Acer ब्रांड की दोबारा एंट्री
Acer ब्रांड के स्मार्टफोन जल्द भारतीय बाजार में दोबारा दस्तक दे सकते हैं। इस ब्रांड के स्मार्टफोन पहले भी भारत में आते थे, लेकिन कुछ साल पहले कंपनी ने भारत में अपने स्मार्टफोन बेचने बंद कर दिए थे। हालांकि, कंपनी के लैपटॉप और स्मार्ट टीवी आदि अभी भी भारत में पेश किए जा रहे हैं। सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, Acer ने भारत में वापसी के लिए Indkal Technologies के साथ साझेदारी की है। अब कंपनी इस भारतीय स्टार्ट-अप के लाइसेंस के साथ स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है।
300 करोड़ रुपये की हुई डील
इसके लिए IndKal ने पिछले महीने 3.6 करोड़ डॉलर यानी लगभग 300 करोड़ रुपये की डील की है। ताइवनी ब्रांड के फोन को भारत में Indkal मैन्युफैक्चर और डिस्ट्रीब्युशन करेगा। कंपनी भारत में मिड और प्रीमियम सेगमेंट के फोन लाने की तैयारी में है। इस ब्रांड के स्मार्टफोन 15 हजार से लेकर 50 हजार रुपये की प्राइस रेंज में आ सकते हैं।
हर साल बनेंगे 1 मिलियन यूनिट फोन
रिपोर्ट की मानें तो Acer पहले भारतीय बाजार में मिड प्राइस रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करेगा। इसके बाद कंपनी प्रीमियम और अपर मिड प्राइस रेंज में स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। Acer के स्मार्टफोन भारत में Make in India इनिशिएटिव के तहत बनाए जाएंगे। कंपनी के फोन में एडवांस सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। Indkal हर साल भारत में 1 मिलियन यानी 10 लाख यूनिट्स स्मार्टफोन का मैन्युफैक्चर करने वाला है।
यह भी पढ़ें - Realme ला रहा 120x जूम कैमरा वाला एक और धांसू फोन, भारत में इस दिन होगा लॉन्च