Tuesday, April 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Acer ने Redmi, Realmi की उड़ाई नींद, 10 हजार से कम में लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला 5G फोन

Acer ने Redmi, Realmi की उड़ाई नींद, 10 हजार से कम में लॉन्च किया 64MP कैमरे वाला 5G फोन

Acer ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एंट्री कर ली है। अपने बजट फ्रेंडली और प्रीमियम लैपटॉप के बाद कंपनी ने भारत में Super ZX 5G और Super ZX Pro 5G स्मार्टफोन पेश किया है, जिसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Apr 15, 2025 18:52 IST, Updated : Apr 16, 2025 15:36 IST
acer smartphone
Image Source : AMAZON एसर स्मार्टफोन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में एक और नए प्लेयर की एंट्री हो गई है। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी Acer ने अपनी पहली स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन Super ZX और Super ZX Pro पेश किए हैं। इस स्मार्टफोन सीरीज को 10,000 रुपये से कम कीमत में उतारा गया है। इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर के जरिए सेल किया जाएगा। इस सीरीज के दोनों फोन भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बजट सेगमेंट में पेश किए गए हैं।

Acer Super ZX 5G, Super ZX Pro 5G की कीमत

Acer ने अपने इस स्मार्टफोन सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत 9,990 रुपये रखी है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 17,990 रुपये में आता है। इस सीरीज की पहली सेल 25 अप्रैल को अमेजन पर आयोजित की जाएगी। पहली सेल में यूजर्स को कई बैंक ऑफर और डिस्काउंट भी दिए जा सकते हैं।

Acer Super ZX सीरीज के फीचर्स

Acer Super ZX में 6.78 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 6.67 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करता है। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल की पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है, जबकि प्रो मॉडल के डिस्प्ले की पीक ब्राइचनेस 1,000 निट्स है।

Super ZX में MediaTek Dimensity 6300 5G प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, Super ZX Pro में MediaTek Dimensity 7400 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। वहीं, इसका प्रो मॉडल 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है।

acer smartphone

Image Source : AMAZON
एसर स्मार्टफोन

इस सीरीज के दोनों फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में 2MP वाले दो और कैमरा मिलेंगे। इसके अलावा इसमें 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा। 

Super ZX Pro के बैक में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 5MP के दो और कैमरे मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। ये दोनों फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी और 33W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करते हैं। इस सीरीज के दोनों फोन Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इनमें IP50 रेटिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Acer की यह स्मार्टफोन सीरीज 10,000 रुपये की प्राइस रेंज में आने वाले Redmi, Realme, Infinix, Lava और Samsung जैसे ब्रांड्स के सस्ते स्मार्टफोन को कड़ी टक्कर दे सकती है। कंपनी का दावा है कि इस प्राइस रेंज में आने वाले सभी स्मार्टफोन के मुकाबले इसमें बेहतर फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें - कैटी पेरी की तरह आप भी करना चाहते हैं अंतरिक्ष की सैर? जानें कितना आएगा खर्च और कैसे करें बुकिंग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement