Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. घर में मिलेगा थियेटर का मजा, Acer Google TV सिरीज हुई लॉन्च, OLED और QLED डिस्प्ले का ऑप्शन

घर में मिलेगा थियेटर का मजा, Acer Google TV सिरीज हुई लॉन्च, OLED और QLED डिस्प्ले का ऑप्शन

अगर आप अपने घर के लिए एक नया स्मार्ट टीवी लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। Acer Google TV की नई सीरीज में आपको 32 इंच से लेकर 75 इंच तक की स्मार्ट टीवी लेने का ऑप्शन है। कंपनी ने बजट सेगमेंट यूजर्स के लिए भी टीवी में धमाकेदार फीचर्स दिए हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 01, 2023 15:47 IST
Acer, Acer Smart TV, एसर, एसर स्मार्ट टीवी, स्मार्ट ऐंड्रॉयड टीवी, Smart Android TV- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो गूगल ने सभी मॉडल्स में यूजर्स को बेहतरीन साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराई है।

Acer Google TV Launched: Indkal ने भारत में Acer की नई Google TV लाइनअप को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट तक यूजर्स को स्मार्टटीवी में कई ऑप्शन दिए  हैं। Indkal Technology के तहत कंपनी ने भारत में G,I,H,V,O और W सिरीज में नए टीवी लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी गूगल टीवी की फ्लैगशिप सीरीज में OLED और QLED डिस्प्ले दी है। 

Acer Google TV की कीमत और उपलब्धता

Acer Google TV लाइनअप में कई मॉडल्स हैं। कंपनी की तरफ से फिलहाल अभी इन टीवी मॉडल्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। हालांकि कंपनी यह जरूर बताया है कि यूजर्स 6 जून से इन स्मार्टटीवी को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेफॉर्म से खरीद सकेंगे।

Acer Google TV के स्पेसिफिकेशन्स

  1. कंपनी ने O सीरीज की गूगल टीवी में OLED डिस्प्ले दिया है। इसके साथ ही इस सिरीज में आपको 60 वॉट के स्पीकर्स मिलते हैं। 
  2. OLED डिस्प्ले टीवी को कंपनी ने 55 इंच और 65 इंच मॉडल में लॉन्च किया है। 
  3.  V सीरीज Acer Google TV की अगर बात करें  तो इसमें यूजर्स को डिस्प्ले में एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। V सीरीज में QLED डिस्प्ले मिलती है। 
  4. V सीरीज में यूजर्स के पास 32 इंच, 43 इंच, 50 इंच और 55 इंच QLED वेरिएंट के ऑप्शन होंगे। 
  5. G सीरीज के मॉडल में आप 32 इंच और 40 इंच वेरिएंट को खरीद सकते हैं। 
  6. G सीरीज की Acer Google TV में यूजर्स को MEMC, डॉल्बी एटमॉस और विजन, हाई-एंड ब्राइटनेस के साथ साथ UHD अपस्केलिंग का फीचर मिलता है। 
  7. G सीरीज के मॉडल्स में आपको 16 GB की इंटर्नल स्टोरेज भी मिल जाती है। 
  8. I सीरीज की गूगल टीवी में आपको 32 इंच से लेकर 75 इंच तक के ऑप्शन मिलते हैं। 
  9. I सीरीज के 32 इंच और 40 इंच मॉडल में 30 W के स्पीकर्स मिलते हैं जबकि वहीं 43 इंच से लेकर 75 इंच तक के मॉडल में कंपनी ने 36 वॉट और 40 वॉट के स्पीकर्स दिए हैं। 
  10. Acer Google TV की सबसे प्रीमीयम सीरीज H सीरीज है। इस सीरीज में कंपनी ने सबसे फ्लैगशिप साउंड दिया है। इसमें यूजर्स को 76 वॉट के स्पीकर्स मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्रीमियम स्मार्टटीवी में आपको एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले, वॉलपेपर डिजाइन, ऑरल साउंड और मोशन सेंसर जैसे फीचर भी मिलते हैं। 

यह भी पढ़ें- एक रिचार्ज में पूरे साल की टेंशन होगी खत्म, ये हैं Jio, Airtel और VI के बेस्ट प्लान, 2GB डाटा हर दिन

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement