Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले सस्ते लैपटॉप, कीमत 35990 रुपये से शुरू

इस कंपनी ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले सस्ते लैपटॉप, कीमत 35990 रुपये से शुरू

Acer ने भारत में AI फीचर वाले दो लैपटॉप लॉन्च कर दिए हैं। एसर के ये लैपटॉप 16GB RAM, 512GB तक स्टोरेज समेत कई तगड़े फीचर्स तक आते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published on: August 14, 2024 22:09 IST
Acer Chromebook Launch- India TV Hindi
Image Source : FILE Acer Chromebook Launch

Acer ने भारत में AI फीचर वाले सस्ते लैपटॉप लॉन्च किए हैं। एसर के ये लैपटॉप Google Gemini AI फीचर्स से लैस हैं, जिनमें 16GB RAM, 512GB स्टोरेज जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने अपने ये दोनों लैपटॉप Chromebook Plus 14 और Chromebook Plus 15 के नाम से भारतीय बाजार में उतारे हैं। ये दोनों लैपटॉप देखने में एक जैसे हैं, हालांकि, इनके फीचर्स में बदलाव देखने को मिलता है।

Acer Chromebook 14 Plus, Chromebook 15 Plus की कीमत

एसर के ये नए लैपटॉप 35,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किए गए हैं। Chromebook Plus 14 की शुरुआती कीमत 35,990 रुपये है। वहीं, Chromebook 15 Plus की शुरुआती कीमत 44,990 रुपये है। कंपनी के मुताबिक, इन दोनों लैपटॉप के प्रोसेसर, मेमोरी, स्टोरेज और डिस्प्ले को कस्टमाइज्ड किया जा सकता है।

इन दोनों लैपटॉप को कंपनी की आधिकारिक ई-स्टोर, रिटेल स्टोर समेत Flipkart और  Amazon पर खरीदा जा सकता है। कंपनी इसकी खरीद पर कुछ ऑफर्स भी दे रही है।

Acer Chromebook 14 Plus, Chromebook 15 Plus के फीचर्स

Chromebook 14 Plus में 14 इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं, Chromebook 15 Plus में 15.6 इंच की स्क्रीन मिलेगी। इन दोनों लैपटॉप में IPS LCD डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया गया है, जो FHD+ यानी 1920 x 1080 पिक्सल रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप सीरीज में मिलने वाले Gemini AI फीचर्स की बात करें तो इनमें Google Photos Magic Eraser, Wallpaper generation और AI-created video backgrounds आदि मिलते हैं।

Chromebook 14 Plus में AMD Ryzen 7000 का प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, Chromebook 15 Plus में 13th Gen Intel Core i7 प्रोसेसर दिया गया है। 14 इंच वाले मॉडल में 16GB तक LPDDR5 RAM और 15.6 इंच वाले मॉडल में 16GB तक का LPDDRX RAM मिलता है। कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप में 512GB तक NVMe SSD स्टोरेज टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है।

ये लैपटॉप Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.2 मॉडल पर काम करते हैं। Acer के ये दोनों लैपटॉप 53Whr बैटरी पैक के साथ आता है। इस लैपटॉप को चार्ज करने के लिए 65W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। 

यह भी पढ़ें - बिना बैंक अकाउंट के भी कर सकेंगे UPI पेमेंट, जानें क्या है NPCI का नया डेलिगेटेड पेमेंट सिस्टम

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement