Samsung के लाखों मोबाइल यूजर्स की Google ने बढ़ाई टेंशन, कर लें यह काम नहीं होगा भारी नुकसान
न्यूज़ | 04 Jul 2024, 7:30 AMSamsung के दुनियाभर के लाखों यूजर्स की टेंशन बढ़ गई है। Google ने सैमसंग के फोन में ऐसी की एक दिक्कत का पता लगाया है, जिसकी वजह से यूजर के फोन में हैकर्स आसानी से घुसपैठ कर सकते हैं।