Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. बड़े साइबर अटैक का खतरा! 7.5 करोड़ मोबाइल यूजर्स का डेटा लीक, सरकार ने दिए जांच के आदेश

बड़े साइबर अटैक का खतरा! 7.5 करोड़ मोबाइल यूजर्स का डेटा लीक, सरकार ने दिए जांच के आदेश

Telecom Users Data Leak In India: साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने 750 मिलियन यानी 7.5 करोड़ मोबाइल यूजर्स के निजी डेटा लीक का दावा किया है। यह डेटा हैकर्स द्वारा डार्क वेब पर बेचे जा रहा था।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Updated on: January 30, 2024 13:18 IST
Data leak, Mobile users data leak- India TV Hindi
Image Source : FILE 7.5 करोड़ मोबाइल यूजर्स का डेटा डार्क वेब पर बेचा जा रहा है। सरकार ने जांच के आदेश जारी किए हैं।

Telecom Users Data Leak In India: दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को 7.5 करोड़ यूजर्स के डेटा लीक के लिए सिक्योरिटी ऑडिट के आदेश दिए हैं। साइबर सिक्योरिटी फर्म CloudSEK ने दावा किया है कि देश के 750 मिलियन यानी 7.5 करोड़ टेलीकॉम यूजर्स का डेटा लीक हुआ है। सिक्योरिटी फर्म के रिसर्चर्स ने पिछले सप्ताह 23 जनवरी को इस डेटा लीक का पता लगाया है। रिसर्चर्स ने पाया कि हैकर्स इन 7.5 करोड़ भारतीय यूजर्स का डेटा, जिसकी कुल साइज 1.8TB है डार्क वेब पर बेच रहे थे।

इंटरनल ऑडिट का आदेश

हालांकि, हैकर्स ने इसमें किसी तरह के डेटा ब्रीच को नकार दिया है। CloudSEK के मुताबिक, हैकर्स ने बताया कि उन्हें यह डेटा अन्य सोर्स से प्राप्त हुआ है। साइबर रिसर्च फर्म के दावे के बाद दूरसंचार विभाग (DoT) ने टेलीकॉम कंपनियों को अपने इंटरनल सिस्टम के ऑडिट का आदेश दिया है। ET टेलीकॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को इंटरनल सिक्योरिटी ऑडिट करने के लिए कहा है।

टेलीकॉम कंपनियों का कहना है कि सिक्योरिटी फर्म CloudSEK द्वारा किए जाने वाले दावे में मौजूद डेटा पुराने टेलीकॉम सब्सक्राइबर्स का हो सकता है, जो किसी डेटा ब्रीच की वजह से नहीं प्राप्त हुआ है। बता दें CloudSEK साइबर सिक्योरिटी फर्म सरकारी साइबर सिक्योरिटी एजेंसी CERT-In के साथ मिलकर काम करती है। सिक्योरिटी फर्म को 23 जनवरी को इस कथित डेटा लीक के बारे में पता चला, जिसके बाद संबंधित विभाग को इसके बारे में सूचित किया गया।

बड़े साइबर अटैक का खतरा

 CloudSEK ने बताया कि मोबाइल नेटवर्क सबस्क्राइबर्स का यह डेटा साइबर अपराधियों के हाथ लगने से बड़े साइबर अटैक की घटना सामने आ सकती है। इस डेटा में यूजर्स को नाम के अलावा मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, पता आदि की जानकारी शामिल है। सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि लीक हुए डेटा में मौजूद आधार नंबर और मोबाइल नंबर को वेरिफाइड कर लिया गया है। इस डेटा लीक की वजह से करोड़ों लोगों की डिजिटल पहचान चोरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें - 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Moto G24 Power, कीमत 9 हजार रुपये से भी कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement