Gemini Live AI हुआ लॉन्च, इंसानों की तरह बात करेगा Google का ये एआई टूल
न्यूज़ | 15 Aug 2024, 2:04 PMदिग्गज कंपनी गूगल ने मेड बाय गूगल इवेंट में पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च करने के साथ ही जेमिनी एआई का अपग्रेड वर्जन को भी पेश कर दिया है। कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए Google Gemini Live टूल को भी पेश कर दिया है। इस एआई टूल की सबसे खास बात यह है कि यह इंसानों की तरह बात कर सकेगा।