Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 5G Smartphones Under 10000: दमदार फीचर वाले तीन सस्ते 5G स्मार्टफोन, चलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

5G Smartphones Under 10000: दमदार फीचर वाले तीन सस्ते 5G स्मार्टफोन, चलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

5G Smartphones under 10000: इस समय आपको कई सस्ते 5G स्मार्टफोन बाजार में मिल जाएंगे। पिछले कुछ सालों में भारत में 5G स्मार्टफोन यूजर्स की संख्यां तेजी से बढ़ी है। 10,000 रुपये से कम में अगर आप 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Nov 04, 2024 18:20 IST, Updated : Nov 04, 2024 18:20 IST
5G Smartphones under 10000
Image Source : FILE 5G Smartphones under 10000

5G Smartphones under 10000: Jio और Airtel ने भारत में 5G सर्विस दो साल पहले लॉन्च की है और वोडाफोन-आइडिया भी अपनी 5G सर्विस को लॉन्च करने की तैयारी में है। पिछले दो साल में भारत में 5G स्मार्टफोन की सेल काफी बढ़ी है। फिलहाल भारत में बिकने वाले ज्यादातर स्मार्टफोन 5G नेटवर्क सपोर्ट के साथ आते हैं। अगर, आप भी 4G से 5G स्मार्टफोन में स्विच करना चाहते हैं तो हम आपको तीन सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर चल रहे दिवाली सेल में आप इन्हें बेहद कम कीमत में घर ला सकते हैं।

Samsung Galaxy A14 5G

सैमसंग के इस साल लॉन्च हुए बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटेंड कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है, जो लॉन्च प्राइस से बेहद कम है। इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग का यह फोन 5000mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन Exynos 1330 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP के दो सेकेंडरी कैमरे दिए गए हैं। यह फोन 13MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

Samsung Galaxy A14 5G

Image Source : FILE
Samsung Galaxy A14 5G

Motorola G45 5G

Motorola के इस बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन में भी 4GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटेंड कर सकते हैं। इस फोन की कीमत भी 9,999 रुपये है, जो लॉन्च प्राइस से बेहद कम है। इस फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 50MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। यह फोन 16MP सेल्फी कैमरे के साथ आता है।

Motorola G45 5G

Image Source : FILE
Motorola G45 5G

POCO M6 5G

POCO के इस बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन में 6GB रैम और 128GB तक का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे आप माइक्रो कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सटेंड कर सकते हैं। इस फोन की कीमत भी 9,999 रुपये है। इस फोन में 6.74 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर मिलता है। इसमें 50MP का मेन और एक सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें - Aadhaar Card धड़ल्ले से कर रहे शेयर? तुरंत करें यह काम, नहीं तो होगा नुकसान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement