
गर्मियों के मौसम ने दस्तक दे दिया है। अब धीरे-धीरे एसी का इस्तेमाल एक बार फिर से शुरू हो गया है। अगर आप गर्मी के मौसम में एक नया एयर कंडीशनर खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने Blue Star, LG, Voltas, Haier, CARRIER, Realme और Samsung के एयर कंडीशनर की कीमतों में बड़ी कटौती कर दी है। आप इस समय हैवी डिस्काउंट के साथ स्प्लिट एसी की खरीदारी कर सकते हैं।
Flipkart अपने ग्राहकों को स्प्लिट एसी पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ साथ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर्स की भी सुविधा दे रहा है। इन ऑफर्स को मिलाकर आप काफी सस्ते में एसी की खरीदारी कर सकते हैं। आइए आपको कुछ मॉडल्स पर मिलने वाले तगड़े ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Blue Star 1 Ton 5 Star AC
ब्लू स्टार के इस 1 टन वाले इस 5 स्टार एसी का मॉडल नंबर IC512YNUR है। इसकी रियल प्राइस प्लेटफॉर्म पर 63,000 रुपये है। हालांकि कंपनी ग्राहकों को इस पर 42% का धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 36,490 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 5600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है।
Haier 1.6 Ton 5 Star AC
Haier के जिस स्प्लिट एसी की हम बात कर रहे हैं वह एक इनवर्टर एसी है। इसका मॉडल नंबर HS19E-TXG5BN है। इस एयर कंडीशनर की कीमत फ्लिपकार्ट में 76,500 रुपये है लेकिन अभी ग्राहकों को इस पर 43% का हैवी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इस ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ 43,490 रुपये रह गई है। अगर आप एक्स्ट्रा बचत करना चाहते हैं तो 5600 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का भी लाभ ले सकते हैं।
Realme 1.5 Ton 5 Star AC
रियलमी अपने एयर कंडीशनर पर धमाकेदार ऑफर्स दे रहा है। रियलमी के जिस स्प्लिट एसी की हम बात कर रहे हैं उसका मॉडल नंबर 155IPG24WRS है। इसकी फ्लिपकार्ट पर कीमत 65,999 रुपये है। हालांकि अभी इस पर ग्राहकों को पूरे 50% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। मतलब आप इसे सिर्फ 32,999 रुपये में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। इस स्प्लिट एसी में भी एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 5 स्टार रेटिंग होने की वजह से इसमें बिजली का बिल भी कम आएगा।
LG 1 Ton 5 Star AC
एल जी के एयर कंडीशनर काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। हम जिस वेरिएंट की बात कर रहे हैं उसका मॉडल नंबर TS-Q14YNZE है। एलजी के इस एयर कंडीशनर में आपको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर भी मिल जाता है। इस एसी की कीमत फ्लिपकार्ट पर 75,990 रुपये है लेकिन, कंपनी ग्राहकों को इस पर 48% का डिस्काउंट दे रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे अभी सिर्फ 39,490 रुपये में खरीद सकर घर ले जा सकते हैं। आपको बता दें कि यह एसी 4 Way Air Swing फीचर के साथ आता है। मतलब इसकी हवा का फ्लो चारों तरफ रहता है।
Voltas 1.5 Ton 5 Star AC
अगर आप वोल्टास का 1.5 टन स्प्लिट एसी खरीदना चाहते हैं तो आप मॉडल नंबर 185V Vectra Elegant की तरफ जा सकते हैं। यह एक इनवर्टर एसी है। इसकी कीमत फ्लिपकार्ट पर 75,990 रुपये है लेकिन अभी इस पर 46% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 40,900 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। आप अपना पुराना एयर कंडीशनर एक्सचेंज करा कर 5600 रुपये तक की बचत कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- AC में सेट कर दें इतना टेम्परेचर, बिजली बिल बढ़ने की टेंशन हो जाएगी खत्म