फ्रॉड और स्कैम से बचने में मदद करेगा AI, सेफ्टी के लिए लॉन्च हुआ नया टूल
न्यूज़ | 18 Oct 2024, 11:32 AMपिछले कुछ समय में साइबर फ्रॉड और ऑनलाइन स्कैम के मामले तेजी से बढ़े हैं। फ्रॉड के मामलों में लगाम लगाने के लिए अब एंटिवायरस बनाने वाली दिग्गज कंपनी क्विल हिल ने बड़ा कदम उठाया है। क्विक हिल ने एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सैल टूल लॉन्च किया है। यह टूल कई तरह से यूजर्स की सेफ्टी करता है।