Saturday, April 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. BSNL के 160 दिन वाले प्लान ने खत्म कर दी यूजर्स की बड़ी टेंशन, एक रिचार्ज में मिल रहा बहुत कुछ

BSNL के 160 दिन वाले प्लान ने खत्म कर दी यूजर्स की बड़ी टेंशन, एक रिचार्ज में मिल रहा बहुत कुछ

BSNL के पास अपने 9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए 160 दिन वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 320GB डेटा और फ्री SMS का लाभ मिलता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Mar 21, 2025 11:14 IST, Updated : Mar 24, 2025 10:43 IST
BSNL Recharge Plan
Image Source : FILE बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL के पास अपने 9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। कंपनी अपने यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले कई प्लान ऑफर कर रही है। सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर के पास 160 दिन की वैलिडिटी वाला एक सस्ता रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 320GB हाई स्पीड डेटा और फ्री SMS जैसे बेनिफिट्स मिलते हैं। बीएसएनएल के अलावा अन्य किसी टेलीकॉम कंपनी के पास 160 दिन वाला प्लान मौजूद नहीं है।

BSNL का 160 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1,000 रुपये से भी कम कीमत में आता है। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 997 रुपये है और इसमें यूजर्स को पूरे भारत में कहीं भी कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ दिया जाएगा। BSNL के इस प्लान में डेली 2GB हाई स्पीड डेटा बेनिफिट मिलता है यानी यूजर्स को इसमें कुल 320GB डेटा का लाभ मिलेगा।

वहीं, इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। साथ ही, कंपनी अपने हर मोबाइल यूजर को BiTV का फ्री एक्सेस देती है, जिसमें यूजर्स को 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है। BSNL के इस प्लान में यूजर्स को 4G/3G/2G डेटा का लाभ मिलता है।

होली धमाका ऑफर

BSNL से जुड़ अन्य खबरों की बात करें तो कंपनी अपने यूजर्स को 31 मार्च 2025 तक होली धमाका ऑफर का लाभ दे रही है। इसमें कंपनी के दो प्रीपेड प्लान में 30 दिन तक एक्स्ट्रा वैलिडिटी मिलेगी। BSNL के 2,399 रुपये और 1,499 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को इसका लाभ मिलेगा। 2,399 वाले प्लान में यूजर्स को 395 दिन की बजाय 425 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, 1499 रुपये वाले प्लान में 336 दिन की बजाय 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।

यह भी पढ़ें - Sanchar Saathi पोर्टल का कमाल, चोरी हुए 200 मोबाइल फोन रिकवर, जानें कैसे करें यूज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement