Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Linkedin पर अब आसानी से मिलेगी पसंदीदा जॉब, AI से फटाफट बनेगा शानदार Resume

Linkedin पर अब आसानी से मिलेगी पसंदीदा जॉब, AI से फटाफट बनेगा शानदार Resume

अगर आप प्रोफेशनल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने लिंक्डइन यूजर्स के लिए 3 धमाकेदार AI फीचर्स प्लेटफॉर्म में जोड़े हैं। लिंक्डइन के ये एआई फीचर्स यूजर्स को जॉब सर्च करने और रिज्यूम बनाने में मदद करेंगे।

Written By: Gaurav Tiwari
Published on: June 15, 2024 13:43 IST
LinkedIn, LinkedIn news, LinkedIn update, resume writing AI, linkedin premium users, LinkedIn AI fea- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो लिंक्डइन में कंपनी ने दिए तीन नए धमाकेदार फीचर्स।

माइक्रोसॉफ्ट की प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट LinkedIn दुनियाभर में करोड़ों लोगों को नई नई जॉब तलाशने में मदद करता है। यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपने पसंदीदा सेक्टर की जॉब्स के बारे में आसानी से जानकारी पा जाते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने यूजर्स की सहूलियत के लिए अब लिंक्डइन पर एक कमाल का फीचर जोड़ा है जिससे जॉब सर्च करना पहसे से काफी आसान हो जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट लिंक्डइन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वाला फीचर लेकर आया है जो यूजर्स को जॉब तलाशन के प्रॉसेस को आसान बनाएगा। लिंक्डइन के एआई फीचर्स सिर्फ जॉब सर्च करना ही नहीं बल्कि दूसरे कई सारे काम भी आसान करेगा। आपको बता दें माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल यह फीचर अपने प्रीमियम यूजर्स के लिए जारी किया है।  

LinkedIn का पहला AI टूल

LinkedIn के पहले फीचर स्मार्टर जॉब सर्च की बात करें तो यह इसमें आपको सिर्फ आसान शब्दों में कहकर जाब तलाश सकते हैं। जैसे- मेरे लिए घर से की जाने वाली कंटेंट राइटिंग की जॉब सर्च करो जिसमें 50 हजार रुपये महीने की सैलरी मिलती हो। आपके इतना कहते ही लिंक्डइन का नया AI फीचर आपको ऐसी तरह तरह के जॉब दिखाएगा। इस फीचर से आपको पसंदीदा जॉब तलाशने में आसानी मिलेगी। 

LinkedIn का दूसरा AI टूल

LinkedIn का दूसरा सबसे यूजफुल AI टूल आपको अपनी जॉब के लिए रिज्यूम बनाने में मदद करेगा। इस टूल को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना पुराना रिज्यूम अपलोड करना होगा और इसके बाद नया AI टूल उसे पढ़कर आपको बता दे कि रिज्यूम को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। LinkedIn का एआई टूल आपको बताएगा कि रिज्यूम में किन किन बातों को हाइलाइट करना है। 

LinkedIn का तीसरा AI टूल 

जॉब सर्च करने और रिज्यूम बनाने वाले नए टूल के साथ ही यूजर्स को एक और टूल मिलेगा। लिंक्डइन का नया एआई टूल अब यूजर्स को कवर लेटर लिखने में भी मदद करेगा। LinkedIn का एआई टूल आपके पिछले काम और नेक्स्ट जॉब के हिसाब से एक इंप्रेसिव कवर लेटर लिखने में हेल्प करेगा। लिंक्डइन का यह एआई टूल उन लोगों की खासतौर पर मदद करेगा जो खुद के बारे में डिटेल से जानकारी नहीं दे पाते। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy Z Fold 6 की भारत में जल्द होगी एंट्री, कंपनी ने सपोर्ट पेज किया लाइव

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement