Google Gemini AI पर फिर उठे सवाल, छात्र को जान देने के लिए उकसाया
न्यूज़ | 18 Nov 2024, 11:29 AMGoogle Gemini AI पर एक बार फिर से सवाल उठा है। गूगल के इस AI चैटबॉट ने 29 वर्षीय छात्र को मर जाने की नसीहत दे दी। इसके बाद से छात्र काफी परेशान हो गया। हालांकि, गूगल ने इस गलती को ठीक करने की बात कही है।