MacBook Air 15-inch लॉन्च होते ही सस्ता हो गया 13-inch मॉडल, प्रीमियम लैपटॉप लेने का शानदार मौका
न्यूज़ | 09 Jun 2023, 7:57 AMएप्पल ने WWDC 2023 में Macbook Air 15 इंच को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए मैकबुक एयर को 1 लाख, 34 हजार, 900 रुपये में लॉन्च किया है। भारत में नया मैकबुक 13 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसके लॉन्च के साथ ही एप्पल ने पुराने मॉडल की कीमतों में कटौती की भी घोषणा की थी।