डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड पर सरकार का बड़ा प्रहार, ब्लॉक हुए 17000 WhatsApp अकाउंट
न्यूज़ | 22 Nov 2024, 6:42 AMDigital Arrest Fraud के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। 17,000 से ज्यादा WhatsApp अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश जारी किया है। इनमें से ज्यादातर नंबर कंबोडिया, म्यामांर लाओस और थाईलैंड से एक्टिव थे।