Poco C51 Airtel Exclusive वेरिएंट सिर्फ 5,999 रुपये में हुआ लॉन्च, 50GB फ्री डेटा का ऑफर भी
न्यूज़ | 15 Jul 2023, 1:45 PMआपको बता दें कि Poco C51 एक्सक्लूसिव मॉडल सिर्फ एयरटेल के प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है। इसे सिर्फ वही लोग खरीद सकते हैं जो एयरटेल के मौजूदा यूजर्स, नए सिम यूजर्स और जिन्होंने एयरटेल में पोर्ट कराया है। पोको सी51 को खरीदने पर ग्राहकों को सेलिंग प्राइस से 7.5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा।