WhatsApp पर शेयर करते हैं डॉक्यूमेंट तो हो जाएं सावधान, UIDAI ने जारी किया अलर्ट
न्यूज़ | 21 Aug 2023, 7:52 AMएक्स पर हाल ही में एक पोस्ट के जरिए एजेंसी ने कहा कि वह कभी नागरिकों से वॉट्सऐप, ईमेंल या फिर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आईडीप्रूफ, एड्रेस प्रूफ या फिर पर्सनल जानकारी की मांग नहीं करती है।