Streambox Media लाया भारत का पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV OS, 799 रुपये में मिलेंगे 300 से ज्यादा चैनल और 24 OTT
न्यूज़ | 26 Nov 2024, 5:52 PMStreambox Media ने भारत में पहला सब्सक्रिप्शन बेस्ड TV ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 799 रुपये में 24 से ज्यादा OTT और 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दिया जाएगा।