iPhone 15 को एंड्रॉयड चार्जर से चार्ज करनी सोच रहे हैं तो सुन लें Apple की यह बात
न्यूज़ | 25 Sep 2023, 9:26 AMएप्पल ने हाल ही में आईफोन 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के सभी स्मार्टफोन अब सेल के लिए उपलब्ध हैं। एप्पल ने आईफोन 15 यूजर्स को स्मार्टफोन को एंड्रॉयड चार्जर की केबल या फिर दूसरे एडॉप्टर से चार्ज न करने की सला दी है। कंपनी के मुताबिक अगर ऐसा किया जाता है तो इससे यूजर्स को बड़ा नुकसान हो सकता है।