Sunday, April 20, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 200MP कैमरे वाले Redmi Note 13 Pro+ की औंधे मुंह गिरी कीमत, 35% तक हुआ सस्ता

200MP कैमरे वाले Redmi Note 13 Pro+ की औंधे मुंह गिरी कीमत, 35% तक हुआ सस्ता

Redmi Note 13 Pro+ को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। रेडमी का यह फोन 200MP कैमरे समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है। शाओमी के सब ब्रांड का यह फोन लॉन्च प्राइस से 35% सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Feb 12, 2025 20:53 IST, Updated : Feb 12, 2025 20:53 IST
Redmi Note 13 Pro+
Image Source : FILE रेडमी नोट 13 प्रो+

 

Redmi Note 13 Pro+ 5G की कीमत में भारी कटौती की गई है। Note 14 Series के लॉन्च होने के बाद से रेडमी नोट 13 सीरीज की कीमत लगातार कम हो रही है। Amazon पर चल रहे Fab Phone Fest सेल में इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ते में मिल रहा है। रेडमी का यह फोन 12GB रैम, 200MP कैमरे समेत कई तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

Redmi Note 13 Pro+ 5G की गिरी कीमत

रेडमी का यह धांसू फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 512GB में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन- फ्यूजन ब्लैक, पर्पल, व्हाइट और ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इसके 8GB RAM + 256GB वाले वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये लिस्ट की गई है। हालांकि, यह वेरिएंट 35% की कटौती के साथ 21,940 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का अतिरिक्त बैंक डिस्काउंट ऑफर किया जाता है। सभी डिस्काउंट के बाद रेडमी का 200MP कैमरे वाला यह फोन अब 19,940 रुपये में मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro+ 5G के फीचर्स

रेडमी के इस मिड बजट फोन में 6.67 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस दिया गया है। साथ ही, यह HDR10+, 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। रेडमी के इस फोन में MediaTek Dimensity 7200 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ 12GB रैम और 512GB तक का इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। 

Redmi Note 13 Pro+ 5G के बैक में 200MP का मेन OIS कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है।  सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह 5000mAh की दमदार बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है। फोन Android 14 पर बेस्ड HyperOS पर काम करता है।

यह भी पढ़ें - भारत से पहले इस पड़ोसी देश में शुरू हुई Starlink की सैटेलाइट सर्विस, कीमत सुनकर यूजर्स हैरान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement