BSNL का बड़ा धमाका, इस राज्य में लॉन्च किया IFTV, फ्री में देखें 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल
न्यूज़ | 29 Nov 2024, 6:57 AMBSNL ने फाइबर बेस्ड इंट्रानेट टीवी (IFTV) को आज एक और राज्य में लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल यूजर्स यहां फ्री में 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे। कंपनी जल्द ही इसे देश के अन्य टेलीकॉम सर्किल में भी लॉन्च करेगी।