iPhone SE 4 को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट, iPhone 14 से दमदार होगें कई फीचर्स
न्यूज़ | 11 Dec 2023, 11:48 AMएप्पल बहुत जल्द अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता आईफोन पेश करने जा रहा है। खास बात यह है कि सस्ता होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में यूजर्स को iPhone 14 जैसे टॉप क्लास फीचर्स मिलने वाले हैं। iPhone SE 4 में यूजर्स को iPhone 14 की ही तरह बॉक्सी डिजाइन देखने को मिलेगा। कंपनी इसे यूएसबी टाइप सी पोर्ट के साथ पेश करेगा।