Free Fire Redeem Code: जब भी पॉपुलर बैटल रॉयल गेम की बात आती है तो फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स का नाम जरूर लिया जाता है। पिछले कुछ सालों में दोनों ही गेम्स ने जमकर पॉपुलर्टी बटोरी है। फ्री फायर ही वह गेम था जब पबजी बैन होने के बाद गेमर्स के बीच में इसको लेकर जमकर होड़ मची हुई थी। भारत में जब फ्री फायर को बैन किया गया तो गेमर्स के लिए फ्री फायर मैक्स एक प्रमुख बैटल रॉयल गेम बन चुका है।
फ्री फायर मैक्स गेमर्स के लिए फ्री रिडीम कोड्स काफी इंपॉर्टेंट होते हैं। रिडीम कोड्स के जरिए प्लेयर्स अपने गेम को काफी ज्यादा अट्रैक्टिव बना सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ गरेना इस गेम को और पॉपुलर बनाने के लिए समय समय पर फ्री रिडीम कोड्स जारी करता रहता है।
रिडीम कोड्स के जरिए आप गेम में कई तरह के आइटम्स को पूरी तरह से फ्री पा जाते हैं। बता दें कि गेमर्स को गेमिंग के दौरान अलग अलग आइटम्स खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। ये डायमंड्स प्लेयर्स को असली पैसे खर्च करके मिलते हैं। वहीं अगर आपको रिडीम कोड्स मिल जाते हैं तो आप दूसरे आइटम्स के साथ साथ डायमंड्स को भी फ्री में पा सकते हैं। आइए आपको आज यानी 18 अगस्त 2024 के रिडीम कोड बताते हैं।
18 अगस्त 2024 के 100% Active Redeem Codes
- FF6S-G7HI-J8KL
- FF4M-JL8X-PQ7W
- FF2D-C3VT-B4YU
- FF6T-G5YH-Z8UI
- FF3E-R4FG-H5YJ
- FF9O-LP5A-Q1D2
- FF9P-L5OW-E6RT
- FF1J-K2LM-N3B4
- FF8X-Z9CB-V1FD
- FF2S-A3ED-W4RF
100% Working Redeem Codes
- FF7J-K8KU-Y9HT
- FF4D-C5VB-G6NM
- FF4U-G7VC-X8ZT
- FF1W-R2QY-D3PH
- FF2G-B3NJ-4RF5
- FF6Y-H7OJ-P8K9
इस तरह से कोड्स को करें रडीम
अगर आप फ्री फायर मैक्स खेलते हैं और इन रिडीम कोड्स का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको इन्हें सबसे पहले क्लेम करना पड़ेगा। रिडीम कोड्स को एक्टिवेट करने के लिए आपको रिडिम्प्शन वेबसाइट पर विजिट करना होगा। रिडिम्प्शन वेबसाइट पर आपको अपनी गेम आईडी से लॉगिन करना पड़ेगा। रिडीम कोड्स का क्लेम कंफर्म होने के बाद आपको एक नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा। नोटिफिकेशन मिलने के करीब 24 घंटे बाद आपके गेमिंग अकाउंट पर नए आइटम्स जोड़ दिए जाएंगे।