BSNL ने लॉन्च की नई सर्विस, बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में देख पाएंगे 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल
न्यूज़ | 03 Dec 2024, 5:15 PMBSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए नई सर्विस लॉन्च की है। यूजर्स अब बिना सेट-टॉप बॉक्स के फ्री में 500 से ज्यादा HD टीवी चैनल देख पाएंगे। साथ ही, उन्हें 20 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिलेगा।