Monday, December 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 16GB रैम वाले OnePlus 12R की औंधे मुंह गिरी कीमत, लॉन्च प्राइस से 7000 रुपये हुआ सस्ता

16GB रैम वाले OnePlus 12R की औंधे मुंह गिरी कीमत, लॉन्च प्राइस से 7000 रुपये हुआ सस्ता

OnePlus 12R की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है। 16GB रैम वाला यह धांसू फोन लॉन्च प्राइस से 7,000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। अमेजन पर चल रहे ब्लैक फ्राइडे सेल में फोन की खरीद पर बंपर ऑफर दिया जा रहा है।

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Dec 02, 2024 18:50 IST, Updated : Dec 02, 2024 18:50 IST
OnePlus 12R- India TV Hindi
Image Source : ONEPLUS INDIA OnePlus 12R

OnePlus 12R की कीमत में अब तक की सबसे बड़ी कटौती की गई है। वनप्लस का यह मिड बजट स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 7,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर चल रहे Black Friday Sale में इस फोन की खरीद पर बेहतरीन डील ऑफर की जा रही है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर यह सेल आज यानी 2 दिसंबर की रात को खत्म हो रही है। ऐसे में इस फोन को सस्ते में खरीदने का आखिरी मौका है।

OnePlus 12R के हर वेरिएंट की कीमत

  • 8GB RAM + 128GB - 39,999 रुपये, डिस्काउंट के बाद की कीमत - 35,999 रुपये
  • 8GB RAM + 256GB - 42,999 रुपये, डिस्काउंट के बाद की कीमत - 38,999 रुपये
  • 16GB RAM + 256GB - 45,999 रुपये, डिस्काउंट के बाद की कीमत - 40,999 रुपये

इसके अलावा फोन की खरीद पर 3,000 रुपये का इंस्टैंड डिस्काउंट कई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर ऑफर की जा रही है। इस तरह से इस फोन को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर लाया जा सकता है। वहीं, पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर यह फोन और भी सस्ते में मिलेगा।

OnePlus 12R के फीचर्स

OnePlus का यह फोन इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुआ था। फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वनप्लस के इस फोन का डिस्प्ले 4,500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस और HDR10+ जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 16GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिलता है। फोन Android 14 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। इसके बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

यह भी पढ़ें - Airtel के 100 रुपये से कम वाले नए प्लान ने उड़ाया गर्दा, इंटरनेट चलाने के लिए मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement