किसी को भी बना सकेंगे WhatsApp Channel का मालिक, कंपनी ने रोल आउट किया नया फीचर
न्यूज़ | 16 Feb 2024, 2:46 PMदुनिया भर में करीब 2 बिलियन से अधिक लोग इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं। अपने करोड़ों यूजर्स की सहूलिय के लिए कंपनी नए नए फीचर्स लाती रहती है। अब कंपनी ने WhatsApp Channel यूजर्स के लिए एक बड़ा फीचर उपलब्ध करा दिया है। अब आप किसी को भी अपने चैनल का मालिक बना सकते हैं।