Google Play Store को लगेगा झटका, लॉन्च होने जा रहा है मेड इन इंडिया App Store
न्यूज़ | 18 Feb 2024, 2:11 PMअगर आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आपके बड़ी खुशखबर है। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे 21 फरवरी को मेड इन इंडिया ऐप स्टोर लॉन्च करने जा रहा है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव फोनपे के इस Indus App Store का उद्घाटन करेंगे। फोनपे के इस ऐप स्टोरी की सीधी टक्कर गूगल के प्ले स्टोर से होगी।