WhatsApp down: दुनियाभर में डाउन हुआ व्हाट्सएप, लोगों को मैसेज भेजने में हुई समस्या
न्यूज़ | 04 Apr 2024, 12:04 AMबुधवार रात को पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप एक बार फिर से डाउन हो गया। यह पहला मौका नहीं था जब वॉट्सऐप के डाउन होने की खबरें सामने आईं। वॉट्सऐप डाउन होने के बाद कई यूजर्स ने अकाउंट लॉग आउट होने की शिकायत दर्ज कराई।