Dell ने भारत में लॉन्च किए AI फीचर वाले धांसू लैपटॉप, लाखों में है कीमत
न्यूज़ | 19 Apr 2024, 6:37 PMDell ने भारत में प्रीमियम कमर्शियल PC की नई रेंज लॉन्च की है। ये लैपटॉप AI फीचर्स से लैस हैं और 75 प्रतिशत तक रिसाइकिल मटीरियल से बनाए गए हैं। इन लैपटॉप की कीमत 1 लाख रुपये से 3 लाख रुपये की प्राइस रेंज में है।