Philips ने अपने 'स्लीप एपनिया' डिवाइस को बताया Safe, कहा- भारत में यूज के लिए सुरक्षित
न्यूज़ | 03 May 2024, 2:05 PMPhilips ने अपने Sleep Apnea डिवाइस की दिक्कतों को पूरी तरह से दूर कर लिया है और यह अब भारत में इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है। कंपनी ने बताया कि इन डिवाइस में लगने वाले फोम को बदल दिया गया है।