Apple का सबसे पतला डिवाइस iPad Pro (2024) हुआ लॉन्च, M4 चिप और OLED डिस्प्ले समेत तगड़े हैं फीचर्स
न्यूज़ | 07 May 2024, 9:00 PMApple iPad Pro (2024) नए M4 चिप, OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो गया है। यह एप्पल का अब तक लॉन्च हुआ सबसे पतला डिवाइस है। इस नए आईपैड को प्रीमियम डिजाइन और जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं।