Monday, December 29, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Free Fire Max Redeem Codes Today 11 April 2025: 100% वर्किंग रिडीम कोड्स दिलाएंगे स्किन, इमोट और डायमंड्स

Free Fire Max Redeem Codes Today 11 April 2025: 100% वर्किंग रिडीम कोड्स दिलाएंगे स्किन, इमोट और डायमंड्स

Free Fire Max के प्लेयर्स के लिए गुड न्यूज है। Garena ने लाखों-करोड़ों ग्राहकों के लिए नए रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। लेटेस्ट रिडीम कोड्स में खिलाड़ियों को कई सारे गेमिंग आइटम्स फ्री में दिए जा रहे हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Apr 11, 2025 09:52 am IST, Updated : Apr 11, 2025 09:52 am IST
Free Fire Max, Free Fire Max redeem codes, Free Fire Max Codes today, Free Fire Max redeem Code Toda- India TV Hindi
Image Source : फाइल फोटो फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स के लिए जारी हुए नए रिडीम कोड्स।

बैटल रॉयल गेम सेगमेंट के मामले में फ्री फायर मैक्स की जबरदस्त दीवानगी है। भारत समेत दुनिया भर में फ्री फायर मैक्स की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। शानदार ग्राफिक्स, गेम प्ले और विजुअल्स ने पिछले कुछ सालों में इसका क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। गरेना खिलाड़ियों को गेमिंग में एक नया अनुभव देने के लिए हर दिन नए नए रिडीम कोड्स लॉन्च करता है। कंपनी ने भारतीय रीजन के लिए एक बार फिर से 100 पर्सेंट एक्टिव रिडीम कोड्स रिलीज कर दिए हैं। 

अगर आप फ्री फायर मैक्स के प्लेयर हैं तो बता दें कि भारतीय रीजन के लिए जारी नए रिडीम कोड्स में प्लेयर्स को कई सारे गेमिंग आइटम्स दिए जा रहे हैं। 11 अप्रैल 2025 के रिडीम कोड्स में प्लेयर्स के पास गन स्किन, बंडल, कैरेक्टर्स, इमोट, और डायमंड्स जीत सकते हैं। इन गेमिंग आइटम्स की मदद से आप अपने गेम को और अधिक एक्साइटिंग बना सकते हैं। 

बता दें कि फ्री फायर मैक्स प्लेयर्स को बेसब्री से रिडीम कोड्स का इंतजार रहता है। रिडीम कोड्स होने से प्लेयर्स के महंगे डायमंड्स खर्च होने से बच जाते हैं। रिडीम कोड्स प्लेयर्स को फ्री में गेमिंग आइटम्स दिला देते हैं और अगर रिडीम कोड्स न हो तो इन आइटम्स को खरीदने के लिए डायमंड्स खर्च करने पड़ते हैं। इन डायमंड्स को प्लेयर्स अपने असली पैसे खर्च करके खरीदते हैं। 

Free Fire Max Redeem Codes Today April 11

  1. N2M4B7V9C1X3Z5Q
  2. A3S6D9F2G5H1J4K
  3. B5N8M2K4L7J9H1G
  4. T2Y5U7I9O1P4A6S
  5. F4G7H9J2K5L8M1N
  6. U3I6O9P1A4S7D8F
  7. P4O7I1U3Y5T8R9E
  8. X7C9V2B4N6M1Q3W
  9. R4T6Y8U1I3O5P7A
  10. Q7W4E9R1T8Y2U5I

आपको बता दें कि गरेना की तरफ से हर एक रिजन के लिए नए रिडीम कोड्स लॉन्च किए जाते हैं। एक रीजन का रिडीम कोड दूसरे रीजन में वर्क नहीं करता। आपको बता दें कि ये रिडीम कोड्स कुछ समय के लिए ही एक्टिव रहते हैं इसलिए आपको इन्हें समय पर रिडीम करना होत होता है। अगर आप इन्हें देर में रिडीम करते हैं तो हो सकता है कि ये एक्सपायर हो जाएं। गरेना इन रिडीम कोड्स को नंबर और अक्षर के साथ डिजाइन करता है जो कि 13 से 16 अंक के होते हैं। रिडीम कोड्स को रिडीम करने के लिए आपको गरेना की ऑफिशियल रिडेम्पशन वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट को अपनी आईडी से लॉग इन करने के बाद आप आसानी से कोड को रिडीम कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S23 5G की कीमत में 50% की बड़ी कटौती, Flipkart के ऑफर ने कराई मौज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement