Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 1 Ton Split AC को 2000 रुपये से कम मंथली खर्च में खरीदने का बढ़िया मौका, डिस्काउंट ऑफर में एसी के गिरे दाम

1 Ton Split AC को 2000 रुपये से कम मंथली खर्च में खरीदने का बढ़िया मौका, डिस्काउंट ऑफर में एसी के गिरे दाम

गर्मी का मौसम अपने चरम पर है। गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर काफी उपयोगी होता है। अगर आप अपने घर के लिए एक छोटा एसी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बता दें कि इस समय 1 Ton क्षमता वाले एसी पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप ब्लू स्टार, वोल्टास, सैमसंग, एलजी के एसी को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Written By: Gaurav Tiwari
Published : Jun 05, 2024 13:23 IST, Updated : Jun 05, 2024 13:23 IST
AC, air conditioner, air conditioner Price, AC Price Cut Offer, AC Price Drop Offer, AC Online Sale
Image Source : फाइल फोटो स्प्लिट एसी पर आया बंपर डिस्काउंट ऑफर।

1 Ton Split AC Discount Offer: जून का महीना चल रहा है और इस महीने गर्मी अपने चरम पर रहती है। गर्मी का ख्याल आते ही एयर कंडीशनर की याद आने लगती है। जैसे जैसे गर्मी बढ़ती है एयर कंडीशनर की जरूत भी बढ़ती जाती है। एयर कंडीशनर ही एक ऐसी चीज है जो हमें भीषण गर्मी से राहत देती है। ऐसे में मई पिछले महीने से ही लोग जमकर एसी की खरीदारी कर रहे हैं। अगर आप भी नया एसी खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि आप इस समय 4000 रुपये भी कम कीमत में एसी की खरीदारी कर सकते हैं। 

दरअसल इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट और कुछ ऑफलाइन मार्केट में एयर कंडीशनर पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। आपको बता दें कि इस समय 1 टन वाले एसी पर तगड़ी छूट मिल रही है। गर्मी के मौसम में 1 टन एयर कंडीशनर के दाम पर बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। ऐसे में अगर आप अपने छोटे हाल या फिर छोटे कमरे के लिए कोई दमदार एसी तलाश हैं तो अभी खरीदने का शानदार मौका है। 

आपको बता दें कि इस समय वोल्टास, कैरियर, एलजी, ब्लू स्टार, सैमसंग जैसे बड़े-बड़े ब्रैंड वाले 1 टन के एसी पर तगड़ी छूट मिल रही है। आप इस इस समय फ्लिपकार्ट और अमेजन से हैवी डिस्काउंट के साथ 1 टन एसी को खरीद सकते हैं। आइए आपको एसी पर मिल रहे कुछ अच्छे ऑफर्स के बारे में डिटेल से बताते हैं। हम ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मार्केट से 4 हजार रुपये से कम की मंथली कीमत पर दमदार स्प्लिपट एसी को ईएमआई पर खरीद सकते हैं। 

1 Ton Split AC पर दमदार ऑफर्स

CARRIER 1 Ton 3 Star Split Inverter AC 

CARRIER इलेक्ट्रानिक सेगमेंट का एक पॉपुलर ब्रैंड है। इस समय आप इसके एयर कंडीशनर को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। CARRIER 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 56,990 रुपये है। इस मॉडल पर अभी 47% की बंपर छूट मिल रही है। 

डिस्काउंट के बाद आप CARRIER 1 Ton 3 Star Split Inverter AC  को अभी सिर्फ 29,990 रुपये में खरीद सकते हैं। CARRIER 1 Ton 3 Star Split Inverter AC में कंपनी ने Copper Condenser दिया है। यह आटो रिस्टार्ड फंक्शन के साथ आता है इसलिए इसे मैनुअली सेट करने की जरूरत नहीं है। इस एसी को आप 3,333 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। 

Godrej 5-in-1 Convertible Cooling 2023 Model 1 Ton 3 Star Split AC 

Godrej 5-in-1 Convertible Cooling 2023 Model 1 Ton 3 Star Split एसी पर इस समय तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट पर यह एसी 42,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन इस पर 32 प्रतिशत की छूट मिल रही है। इसे आप अभी सिर्फ 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें कंपनी ने आटो एडजस्ट ट्रेम्प्रेचर फीचर की सुविधा भी दी है। इसे आप 4,832 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। 

Voltas 1 Ton 5 Star Split Inverter AC 

एसी सेगमेंट में वोल्टास की पॉपुलर्टी किसी से छिपी नहीं है। ज्यादा तर लोग वोल्टास का एसी ही खरीदते हैं। Voltas 1 Ton 5 Star Split Inverter AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 63,990 रुपये है लेकिन कंपनी ग्राहकों को इस पर 45% की बड़ी छूट ऑफर कर रही है। डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 34,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

MarQ by Flipkart 2024 1 Ton 5 Star Split Inverter AC

MarQ by Flipkart 2024 1 Ton 5 Star Split Inverter AC को धमाकेदार ऑफर दिया जा रहा है। यह एसी 52,990 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन इस पर 45 प्रतिशत की छूट मिल रही है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 28,990 रुपये में खरीद सकते हैं। 

MarQ by Flipkart 2024 1 Ton 5 Star Split Inverter में कंपनी ने टर्बो कूट टेक्नोलॉजी दिया है। इसके साथ ही यह Copper Condenser के साथ आता है। इस एसी में कंपनी EMI की शानदार सुविधा दे रही है। आप इसे सिर्फ 1,020 रुपये मंथली ईएमआई पर खरीद सकते हैं। 

Blue Star 1 Ton 3 Star Split Inverter AC

अगर आपको ब्लू स्टार पसंद है तो आप इस मॉडल की तरफ जा सकते हैं। Blue Star 1 Ton 3 Star Split Inverter AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 51,500 है लेकिन इस मॉडल पर अभी 37 प्रतिशत की छूट मिल रही है। फ्लैट डिस्काउंट के साथ आप इसे सिर्फ 31,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें भी कंपनी ने Copper Condenser दिया है। ब्लू स्टार का यह एसी भी आटो रीसेट फंक्शन के साथ आता है। 

यह भी पढ़ें- Jio ने बार-बार रिचार्ज की टेंशन की खत्म, 336 दिन वाले सस्ते प्लान में मिलते हैं धांसू ऑफर्स

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement