Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर 2016 में फोकस करेंगे जुकरबर्ग

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर 2016 में फोकस करेंगे जुकरबर्ग

न्यूयार्क: फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर विशेष जोर देना चाह रहे हैं। वह अपने घर और कार्यालय की व्यवस्था में भी इसका उपयोग करना चाह रहे हैं। उन्होंने सोमवार

IANS
Updated on: January 04, 2016 23:41 IST
Facebook founder Mark Zuckerberg- India TV Hindi
Facebook founder Mark Zuckerberg

न्यूयार्क: फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) पर विशेष जोर देना चाह रहे हैं। वह अपने घर और कार्यालय की व्यवस्था में भी इसका उपयोग करना चाह रहे हैं। उन्होंने सोमवार को फेसबुक पर कहा, "2016 के लिए मैंने सोचा है कि अपने घर और कार्यालय में मैं सरल एआई का उपयोग करूंगा। यह वैसा ही होगा जैसे आयरन मैन फिल्म में जारविस था।"

31 वर्षीय अरबपति ने कहा, "पहले मैं यह देखूंगा कि अभी कौन-कौन सी प्रौद्योगिकी उपलब्ध है। इसके बाद मैं अपने घर में सभी कुछ -संगीत, प्रकाश, तापमान, जैसी चीजें- नियंत्रित करने के लिए मैं इसे अपनी आवाज समझने के लिए प्रशिक्षित करूंगा। मैं इसे यह प्रशिक्षण दूंगा कि वह डोरबेल बजाने पर दोस्तों को उसका चेहरा पहचान कर अंदर आने दे।"

जुकरबर्ग ने पोस्ट में लिखा, "मैं इसे यह प्रशिक्षण दूंगा कि जब भी मैं अपनी बेटी मैक्स के साथ नहीं होऊं, तब वह उसके कमरे में चल रही उन चीजों के बारे में बताए, जिस पर मुझे ध्यान देने की जरूरत हो। काम के स्थान पर यह मुझे डिजिटल रूप से एकत्रित आंकड़ों को समझने में मदद करेगा, ताकि मैं बेहतर सेवा का इजाद कर सकूं और अपने संगठन को प्रभावी नेतृत्व दे सकूं।"

इससे पहले की उसकी नव वर्ष की चुनौतियों में शामिल हैं, हर महीने दो पुस्तक पढ़ना, मंडारिन भाषा सीखना और रोज एक नए व्यक्ति से मिलना। उन्होंने कहा, "हर वर्ष मैं नई चीजें सीखने और फेसबुक के अपने काम से अतिरिक्त विकास करने की निजी चुनौती स्वीकार करता हूं। इस वर्ष की चुनौती का थीम है आविष्कार।" फेसबुक पर जुकरबर्ग के पोस्ट नियमित पढ़ने वाले कुछ लोगों ने उनके एआई सहयोगी के कुछ नाम भी सुझाए हैं। इनमें 'जुकरबोट' और 'होम-ई' जैसे नाम शामिल हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement