Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जेन मोबाइल ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,777 रुपये

जेन मोबाइल ने लॉन्च किया नया बजट स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 3,777 रुपये

स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी जेन मोबाइल ने मंगलवार को अपना स्मार्टफोन 'ऐडमायर जॉय' लांच किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 3,777 रुपये तय की है।

IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 10, 2017 11:33 IST
Zen Admire Joy- India TV Hindi
Zen Admire Joy

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली भारतीय कंपनी जेन मोबाइल ने मंगलवार को अपना स्मार्टफोन 'ऐडमायर जॉय' लांच किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत सिर्फ 3,777 रुपये तय की है। खास बात यह है कि इतनी कम कीमत में आने के बावजूद यह स्मार्टफोन 4G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। जेन ऐडमायर जॉय एक्सक्लूसिवली ऑनलाइन मार्केटप्लेस shopclues.com पर उपलब्ध है।

जेन का यह स्मार्टफोन 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉड कोर प्रोसेसर और 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम द्वारा समर्थित है। 'एडमायर जॉय' यूजर्म को 768MB RAM और 8GB की इंटरनल मेमोरी के साथ कम बजट में बेहतर मल्टिटास्किंग की फैसिलिटी देता है। इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 5-इंच का FWVGA डिस्प्ले लगाया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 480X854 पिक्सल्स है।

इस बजट स्मार्टफोन का बैक कैमरा 5-मेगापिक्सल का है और यह फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ आता है। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन में लगी 2,000mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी से आप 30 घंटे का स्टैंडबाई टाइम और 7.5 घंटे का टॉकटाइम ले सकेंगे। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 4G VoLTE, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, 3.5mm हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी मिलेगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement