नई दिल्ली: यूट्यूब ने इन सभी निर्माताओं के लिए लाइव स्ट्रीमिंग फीचर जारी किया है जिसके 10,000 से ज्यादा ग्राहक हैं, ताकि वे अपने विचारों को लाइव साझा कर सकें।
मोबाइल लाइव स्ट्रीमिंग सीधे यूट्यूब के मोबाइल एप से की जा सकेगी और स्ट्रीमिंग की गई वीडियो में भी वही फीचर्स होंगे जो यूट्यूब की सामान्य वीडियो में होते हैं।
यूट्यूब ने एक बयान में कहा, "निर्माताओं को लाइव स्ट्रीमिंग से राजस्व कमाने में मदद के लिए हमने उत्साहपूर्वक सुपरचैट की शुरुआत की है, जो एक लाइव स्ट्रीम मुद्रीकरण औजार है, जो 20 से ज्यादा देशों में निर्माताओं के लिए उपलब्ध है।"