नई दिल्ली: YouTube पर वीडियो देखने वालों की तादाद करोड़ों में है, लेकिन अक्सर इंटरनेट की स्लो स्पीड वीडियो देखने का मजा किरकिरा कर देती है। भारत में तो यह समस्या आम है, क्योंकि तमाम आपाधापी के बावजूद यहां इंटरनेट की स्पीड हर जगह तेज नहीं होती।
इन्हें भी पढ़ें:
- Nubia ने लॉन्च किया 6GB रैम और 2 बैक कैमरों वाला स्मार्टफोन
- 4 कैमरों वाला स्मार्टफोन Alcatel Flash लॉन्च, जानें बाकी खासियतें
- भारत में लॉन्च हुआ Samsung J3 Pro स्मार्टफोन, कीमत 8,490 रुपये
यदि आप भी इस समस्या से अक्सर दो-चार होते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। Google इस समस्या को दूर करने के लिए एक नया ऐप लेकर आया है, जिसे YouTube Go नाम दिया गया है। YouTube Go की मदद से यूजर्स स्लो इंटरनेट स्पीड में भी यूट्यूब वीडियो देख सकेंगे। कंपनी ने YouTube Go का बीटा संस्करण लॉन्च किया था।
इन्हें भी पढ़ें:
- सस्ता 4G स्मार्टफोन चाहिए? एक नजर इस फोन को भी देख लें
- Asus ने गेमिंग के दीवानों के लिए लॉन्च किया 8 लाख रुपये का लैपटॉप
- सैनसुई ने लॉन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
Google ने बताया कि YouTube Go का बीटा वर्जन अब भारत में भी उपलब्ध है। कंपनी ने बताया कि इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। YouTube Go की एक खास बात यह भी है कि आप इससे वीडियो शेयर भी कर सकते हैं।