Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. जापान की टेक्नोलॉजी का एक और अजूबा: ये ट्रेन चलते वक्त हो जाएगी ‘Invisible’

जापान की टेक्नोलॉजी का एक और अजूबा: ये ट्रेन चलते वक्त हो जाएगी ‘Invisible’

​क्या आप विश्वास कर सकेंगे कि जल्द ही जापान में एक ऐसी ट्रेन फर्राटा भर सकती है, जो लगभग अदृश्य होगी। आप इसे जापान की टेक्नोलॉजी का चमत्कार ही कहेंगे। दरअसल आक्रिटेक्ट काजुयो सेजिमा एक

India TV Tech Desk
Updated on: April 14, 2016 17:30 IST
Invisible train- India TV Hindi
Invisible train

​क्या आप विश्वास कर सकेंगे कि जल्द ही जापान में एक ऐसी ट्रेन फर्राटा भर सकती है, जो लगभग अदृश्य होगी। आप इसे जापान की टेक्नोलॉजी का चमत्कार ही कहेंगे। दरअसल आक्रिटेक्ट काजुयो सेजिमा एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जिसमें दिखाई न देने वाली ट्रेन का निर्माण करने पर काम चल रहा है। अगर उन्हें सफलता मिलती है, जो 2018 में जापान के लोग इनविज़िबल ट्रेन में सफर करते नज़र आ सकते हैं। इस ट्रेन को बनवा रही है सिइएबु नाम की एक कंपनी, जो ट्रेन और रियल एस्टेट के बिज़नेस के लिए मशहूर है। कंपनी के सौ साल पूरे करने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में यह ट्रेन नज़र आ सकती है।

अपने इस सपने को साकार करने के लिए सेजिमा एक आर्किटेक्ट फर्म सना के साथ काम कर रही हैं। भविष्य की इस ट्रेन का प्रोटोटाइप उत्तरी फ्रांस के ले लुवरू लेंस नाम के म्यूज़ियम में देखा जा सकता है। वास्तव में सेजिमा जिस ट्रेन को बनाना चाहती हैं, वह पूरी तरह से इनविज़िबल नहीं होगी, बल्कि उसे दिखाई न देने वाली ट्रेन इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि चलती ट्रेन को आप तभी देख पाएंगे, जब आप उसे बहुत ध्यान से देखें।

सेजिमा का नाम ऐसी बिल्डिंग के निर्माण से भी जुड़ा है, जो देखने में किसी प्राकृतिक दृश्य का हिस्सा लगती हैं। अपनी भविष्य की ट्रेन के बारे में भी वह कहती हैं कि यह ट्रेन भी किसी सुंदर नेचुरल सीन जैसी ही हो, तो बेहतर होगा। सेजिमा यह भी मानती हैं कि उनकी प्रस्तावित ट्रेन में सफर के दौरान पैसेंजर्स को घर जैसी सहूलियत देना उनका लक्ष्य है, ताकि वे बार-बार इस ट्रेन का इस्तेमाल करना पसंद करें।

ये भी पढ़ें:

व्हाट्सऐप पर Personal Data चुराने वाले धोखेबाज़ों से कैसे बचें, जानिए

Tips: इन 5 स्टेप्स में मिलेगी अनचाहे नंबर से आने वाली फोन कॉल्स से मुक्ति

क्या व्हाट्सऐप मैसेज डिलीट हो गए हैं, ऐसे वापस पाएं

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement