Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. 2017: ये हैं 5000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले 5 सबसे अच्छे 4G स्मार्टफोन्स

2017: ये हैं 5000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले 5 सबसे अच्छे 4G स्मार्टफोन्स

आइए, जानते हैं इस साल 5,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 25, 2017 16:03 IST
best 4G smartphones under 5000
best 4G smartphones under 5000

नई दिल्ली: भारत में इस साल कई बजट स्मार्टफोन्स की धूम रही। ऐसे कई लोग होंगे जो स्मार्टफोन्स पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते, लेकिन फीचर्स के मामले में भी कोई समझौता उन्हें पसंद नहीं होगा। हमने ऐसे ही लोगों को ध्यान में रखकर 2017 में उपलब्ध 5,000 रुपये से भी कम कीमत वाले 5 सबसे अच्छे 4G स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाई। इन स्मार्टफोन्स की लिस्ट बनाते हुए इस बात का भी ख्याल रखा गया कि उनमें कम से कम 2GB RAM और HD डिस्प्ले जरूर हो। 

स्मार्टफोन्स की लिस्ट को बनाते हुए इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है कि कम कीमत के होने के बावजूद वे कहीं से भी परफॉर्मेंस में कमतर न हों। इसके साथ ही उनकी कैमरा क्वॉलिटी बेहतर हो और इंटरनल मेमरी बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट्स तो जरूर ही हों। इन सब कसौटियों पर खरा उतरने के बाद ही इस लिस्ट में इन्हें शामिल किया गया है। तो आइए, जानते हैं इस साल 5,000 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले 5 सबसे अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में...

Xiaomi Redmi 5A

Xiaomi Redmi 5A

Xiaomi Redmi 5A: चीनी कंपनी शाओमी के इस स्मार्टफोन ने लॉन्च होने के साथ ही मार्केट में तहलका मचा दिया। 137 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन में 5-इंच का IPS डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 2GB RAM, 16GB की इंटरनल मेमरी और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस स्मार्टफोन की कीमत Flipkart पर 4,990 रुपये है।

Xolo ERA 1X Pro

Xolo ERA 1X Pro

Xolo ERA 1X Pro: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में Xolo के प्रॉडक्ट्स भी अच्छा-खासा नाम कमा चुके हैं। Flipkart पर 4,999 रुपये में बेचे जा रहे इस स्मार्टफोन में SC9832A quad-core 1.5GHz प्रोसेसर के साथ 2GB  RAM मौजूद है। Xolo ERA 1X Pro में 5-इंच का IPS डिस्प्ले लगाया गया है। इस ड्यूल सिम 4G स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 16GB है। 8MP के रियर कैमरा और 5MP के फ्रंट कैमरे वाले इस स्मार्टफोन में 2,500mAh की बैटरी दी गई है।

Swipe Elite 3

Swipe Elite 3

Swipe Elite 3: Flipkart पर 4,444 रुपये में बेचे जा रहे इस फोन की वास्तविक कीमत 5,999 रुपये है। Swipe Elite 3 के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5-इंच का IPS डिस्प्ले, 2GB RAM, 16GB की इंटरनल मेमरी दी गई है। फोन में 1.3GHz Quad Core Spreadtrum SC9832 के साथ Mali-400 MP जीपीयू मौजूद है। फोन का रियर कैमरा 8MP जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में 2,500mAh की बैटरी दी गई है।

Sansui Horizon 2

Sansui Horizon 2

Sansui Horizon 2: स्मार्टफोन मार्केट में सैनसुई नया नाम तो नहीं है पर यह कंपनी कुछ ज्यादा नाम नहीं कमा पाई है। हालांकि इसके स्मार्टफोन Sansui Horizon 2 को स्पेसिफिकेशंस के हिसाब से देखें तो यह 5,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे 4G स्मार्टफोन्स में से एक है। ऐंड्रॉयड नूगा पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 2GB RAM, 16GB इंटरनल मेमरी, 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फ्लिपकार्ट पर यह फोन 1,000 रुपये की छूट के साथ 4,999 रुपये में उपलब्ध है।

Swipe Konnect Power

Swipe Konnect Power

Swipe Konnect Power: Flipkart पर 4,399 रुपये में बेचे जा रहे इस 4G स्मार्टफोन में 3,000MAh की बैटरी दी गई है। फोन की स्क्रीन 5-इंच की है और इसमें 2GB RAM मौजूद है। ऐंड्रॉयड 6 पर रन करने वाले इस स्मार्टफोन में 1.5GHz quad core प्रोसेसर दिया गया है। इस ड्यूल सिम स्लॉट वाले स्मार्टफोन का रियर कैमरा 8MP जबकि फ्रंट कैमरा 5MP का है। फोन में Mali-400MP जीपीयू दिया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement