Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. एक्सप्लोरी ने संथाली भाषा को अपने बहुभाषाई की-बोर्ड से जोड़ा

एक्सप्लोरी ने संथाली भाषा को अपने बहुभाषाई की-बोर्ड से जोड़ा

स्मार्टफोन यूजर्स अब अपने मोबाइल की-बोर्ड पर 26 अन्य भारतीय भाषाओं के साथ संथाली में टाइप करने का भी आनंद ले सकते हैं

India TV Tech Desk
Published on: July 06, 2017 14:08 IST
xploree- India TV Hindi
xploree

बेंगलुरु: एक्सप्लोरी ने  भाषाई समर्थन के लिए सरकार के शासनादेश को ध्यान में रखते हुए अपने एआई से लैस मोबाइल की-बोर्ड ऐप पर संथाली भाषा को शामिल करने की घोषणा की है। इस समय एक्सप्लोरी के मोबाइल की-बोर्ड से 27 भारतीय भाषाओं में टाइप किया जा सकता है, जिसमें से 22 भाषाएं संवैधानिक है और 113 अंतरराष्ट्रीय भाषाएं हैं। संथाली को अपने मोबाइल की-बोर्ड में शामिल करने के बाद एक्सप्लोरी उन कुछ की-बोर्ड में से एक हो गया है, जो भारतीय भाषाओं की विस्तृत सूची का समर्थन करते हैं या विभिन्न भारतीय भाषाओं में टाइप करने की सुविधा यूजर्स को प्रदान करते हैं।

यह कदम भारत सरकार के उस शासनादेश को ध्यान में रखते हुए उठाया गया, जिसमें सरकार ने 1 जुलाई 2017 से मोबाइल डिवाइसेज के की-बोर्ड को स्थानीय भाषाओं को जोड़ने के लिए कहा था। यह महत्वपूर्ण कदम अंग्रेजी न बोलने वाले अरबों लोगों को मोबाइल पर अपनी स्थानीय भाषाओं से जोड़ेगा और उन्हें अपने मोबाइल पर अपने पसंद की भाषा में टाइप करने की आजादी देगा।

की-प्वाइंट टेक्नोलॉजीज के सीओओ प्राइमा डोना ने कहा, “आज जब स्मार्ट फोन का इस्तेमाल तेजी से बढ़ता जा रहा है, मोबाइल डिवाइसेज में स्थानीय भाषा में टाइप करने की सुविधा का न होना अभी भी चिंता का विषय है। वैसे तो बाजार में मोबाइल पर कई भाषाओं में लिखने की सुविधा देने वाले की-बोर्ड मौजूद हैं, लेकिन एक्सप्लोरी की-बोर्ड की किसी भी भाषा की बारीकियों को पकड़ने की क्षमता, लिप्यंतरण की प्रतिभा और वर्तनी के मानकीकरण ने सभी को पीछे छोड़ दिया है।“

प्राइमा ने कहा, “इस शासनादेश ने मोबाइल के मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम) को अपनी रणनीति पर फिर से विचार करने और नए नियमों का पालन करने के के लिए मजबूर किया है। हमें प्रमुख ओईएम से भाषाई समर्थन के लिए काफी अनुरोध मिल रहे हैं, जिसमें से बहुत से मामलों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है और जिन्हें आने वाले दिनों में जारी किया जाएगा। शुरू में इसकी समय-सीमा जुलाई 2017 थी, लेकिन अब इसे अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है क्योंकि ओईएम मोबाइल डिवाइसेज पर भारतीय भाषाओं को समायोजित करने के लिए अभी भी संघर्ष कर रहे हैं।“

भारतीय संविधान ने संथाली की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक के रूप में पहचान की है। संथाली बोलने वाली अधिकांश आबादी झारखंड, बिहार, ओडिशा, त्रिपुरा, मिजोरम, असम और पश्चिम बंगाल में निवास करती है। हालांकि सरकार ने स्मार्टफोन के मोबाइल की-बोर्ड में क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल करने का आदेश पिछले साल दिया था, लेकिन अभी तक कोई ऐसा मेनस्ट्रीम की-बोर्ड नहीं है, जो अल्पसंख्यक वर्ग की ओर से बोली जाने वाली सभी भाषाओं को समर्थन देता हो। सरकार ने डिजिटल साक्षरता के लिए आईटी ट्रेनिंग देने के उद्देश्य से डिजिटल साक्षरता अभियान (दिशा) लॉन्च किया था। इसके बाद संथाली भाषा में टाइप करने की सुविधा देने वाले मोबाइल की-बोर्ड की जरूरत काफी शिद्दत से महसूस की गई।

प्राइमा ने कहा, “यह वाकई काफी गंभीर या बहुत थोड़ा प्रयास होगा, अगर हम संथाली भाषा को डिजिटल माध्यम पर आगे लाकर उसे बढ़ावा दें। इससे अच्छा क्या हो सकता है कि अगर हम संथाली भाषा को ऐसे माध्यम या टूल के रूप में विकसित करें, जिसका लोग ज्यादा से ज्यादा अपने मोबाइल फोन के की-बोर्ड पर इस्तेमाल कर सके। इस समय एक्सप्लोरी की-बोर्ड 1 करोड़ से ज्यादा मोबाइल डिवाइस पर है और 18 से ज्यादा मोबाइल फोन निर्माता एक्सप्लोरी के साझेदार हैं। 22 संवैधानिक भाषाओं के अलावा मोबाइल डिवाइसेज पर एक्सप्लोरी के की-बोर्ड से राजस्थानी, मेवाड़ी, भोजपुरी, मारवाड़ी और सिंहला भाषाओं में भी टाइप किया जा सकता है। संथाली भाषा को की-बोर्ड में शामिल कर हम डिजिटल माध्यमों पर भाषा संबंधी अड़चनों या रुकावटों को कम से कम करने की उम्मीद कर रहे हैं। हम उन सभी लोगों तक पहुंचना चाहते हैं, जो स्मार्टफोन पर अपनी मूल भाषा के इस्तेमाल की सुविधा चाहते हैं।“

एक्सप्लोरी की बोर्ड केवल अगले शब्द की भविष्यवाणी तक ही सीमित नहीं है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) और भाषा की प्राकृतिक प्रौद्योगिकी (नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग) से लैस एक्सप्लोरी की समृद्ध और उद्देश्यपूर्ण तकनीक इसे सबसे विशिष्ट और निराला मोबाइल की-बोर्ड बनाती है, जो यूजर के इरादे को भांपने में जरा भी देर नहीं लगता और उसकी ओर से टाइप किए जाने वाले शब्दों से मिलते-जुलते प्रासंगिक और उपयुक्त शब्दों की सिफारिशें तुरंत ही मोबाइल पर दिखा देता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement