नई दिल्ली: Xolo ने जनवरी में लॉन्च हुए अपने स्मार्टफोन Era 2X के दाम घटा दिए हैं। Xolo Era 2x का 2GB रैम वाला वेरियंट जहां पहले 6,666 रुपये में मिलता था, वहीं अब इसकी कीमत 6,222 रुपये हो गई है। इसका 3GB रैम वाला वेरियंट भी अब 7,499 रुपये की बजाय 6,777 रुपये में उपलब्ध है।
इन्हें भी पढ़ें:
- भारत में लॉन्च हुआ Vivo V5 Plus का स्पेशल IPL Limited Edition
- Honor ने लॉन्च किया 6GB रैम वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
- Nubia ने लॉन्च किया 6GB रैम और 2 बैक कैमरों वाला स्मार्टफोन
Xolo Era 2x ऐंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है। इस बजट स्मार्टफोन में 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले लगा है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सल्स है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 1.25GHz के क्वॉड-कोर MediaTek (MTK6737) प्रोसेसर के साथ ARM Mali T720 MP1 GPU लगाया गया है। यह एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, और इसके दोनों स्लॉट्स VoLTE सपॉर्ट करते हैं। Xolo Era 2x में 32GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगाया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें:
- सस्ता 4G स्मार्टफोन चाहिए? एक नजर इस फोन को भी देख लें
- भारत में लॉन्च हुआ Samsung J3 Pro स्मार्टफोन, कीमत 8,490 रुपये
- सैनसुई ने लॉन्च किया सस्ता 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है खास
इस फोन के पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Xolo Era 2x का बैक कैमरा 8 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इस फोन के बैक कैमरे के साथ LED फ्लैश भी मौजूद है। Xolo Era 2x 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS और माइक्रो-USB सपॉर्ट करता है। फोन की बैटरी 2,500 mAh की है। लाते गोल्ड और गनमेटल कलर्स में उपलब्ध इस स्मार्टफोन को सिर्फ Flipkart से खरीदा जा सकता है।