Saturday, November 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. श्याओमी के रेडमी 2 और मी 4 जल्द अफ्रीका में भी बिकेंगे

श्याओमी के रेडमी 2 और मी 4 जल्द अफ्रीका में भी बिकेंगे

बीजिंग: भारत में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी अब अगले साल अफ्रीकी बाज़ार में भी अपने उत्पाद की बिक्री शुरू कर सकती है। कम कीमत में हाईटेक फीचर्स वाले

India TV Tech Desk
Updated on: November 04, 2015 8:48 IST
श्याओमी की भारत के बाद...- India TV Hindi
श्याओमी की भारत के बाद अफ्रीका में धूम मचाने की तैयारी

बीजिंग: भारत में सफलता के झंडे गाड़ने के बाद चीन की स्मार्टफोन निर्माता श्याओमी अब अगले साल अफ्रीकी बाज़ार में भी अपने उत्पाद की बिक्री शुरू कर सकती है। कम कीमत में हाईटेक फीचर्स वाले स्मार्टफोन बनाने वाली श्याओमी ने हाल ही में ब्राज़ील में भी कदम रखा था।

घरेलू बाज़ार में पिछड़ने के बाद श्याओमी की नज़र विदेशी बाज़ारों पर

पिछले दिनों चीन में श्याओमी को पछाड़कर हुवेई नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बन गई थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि घरेलू बाज़ार में मिल रही कड़ी टक्कर की वजह से श्याओमी ने विदेशी बाज़ारों का रुख किया है। भारत में तो उसकी फ्लैश सेल काफी सफल रही हैं। उसके बाद श्याओमी ने ब्राज़ीली बाज़ार में भी हाथ आज़माना शुरू कर दिया है।

अब अफ्रीका में भी बिकेंगे रेडमी 2 और सी 4

हुवेई, सैमसंग, एप्पल और अन्य ब्रांड के बाद अब श्याओमी भी उप-सहारा अफ्रीकी क्षेत्र में कदम रखने जा रहा है, इससे स्थानीय उपभोक्ताओं को अधिक विकल्प मिलेंगे। नवंबर के मध्य से इन बाजारों में किफायती स्मार्टफोन रेडमी 2 और थोड़े से महंगे एमआई4 की बिक्री शुरू हो जाएगी।

वहां ऑनलाइन सेल के बजाय फोन बेचने के लिए एमआईए से करार

पहली बार श्याओमी ऑनलाइन प्रत्यक्ष बिक्री के लिए अपने तरीके में बदलाव करते हुए दक्षिण अफ्रीका, केन्या और नाइजीरिया में अपने दो स्मार्टफोन बेचने के लिए मोबाइल इन अफ्रीका (एमआईए) समूह के साथ काम करेगी।

श्याओमी दुनिया की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी

चीन में श्याओमी की प्रतिष्ठा और लोकप्रियता का आलम यह है कि उसे वहां एप्पल ऑफ चाइना भी कहा जाता है। स्थापना के कुछ ही सालों में श्याओमी ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) के मुताबिक, सैमसंग, एप्पल और हुवेई के बाद श्याओमी विश्व की चौथी सबसे बड़ी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है।

ये भी पढ़ें: 5.5 इंच स्क्रीन वाले 5 स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 10,000 रुपये से भी कम

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement