नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ने अपना नया रेडमी नोट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Redmi Note 5A नाम का यह स्मार्टफोन फिलहाल चीन में ही लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के 2 मॉडल लॉन्च किए गए हैं, स्टैंडर्ड एडिशन और हाई एडिशन। इस फोन को 3 वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। शाओमी रेडमी का यह फोन मेटल बॉडी के साथ आता है। हालांकि इस स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।
एंट्री लेवल वेरियंट की कीमत 699 युआन (लगभग 6,700 रुपये) तय की गई है। इसमें 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक और बढ़ाया जा सकता है। यह फोन MIUI 9 पर रन करेगा और इसमें 2 सिम कार्ड स्लॉट के अलावा एक माइक्रोएसडी स्लॉट भी मौजूद है। इस फोन में 5.5-इंच का HD डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर, 13MP का रियर कैमरा और 3,080 mAh की बैटरी दी गई है।
3GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,600 रुपये), और 4GB RAM+64GB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 11,500 रुपये) तय की गई है। इन दोनों ही प्रीमियम वेरियंट्स में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिए गए हैं। इन दोनों ही वेरियंट्स के स्पेशिफिकेशंस एंट्री लेवल वेरियंट से बेहतर हैं। Xiaomi Redmi Note 5A के प्रीमियम वेरियंट्स में 16MP का फ्रंट कैमरा और 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री मंगलवार से शुरू हो जाएगी। Xiaomi Redmi Note 5A को चीन की मार्केट में शैंपेन गोल्ड, रोज़ गोल्ड और प्लेटिनम सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। फिलहाल, इस हैंडसेट को भारत में लॉन्च करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है।