Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. Xiaomi Mi Max 2 की कीमत में कटौती, जानें अब कितने में मिल रहा है यह स्मार्टफोन

Xiaomi Mi Max 2 की कीमत में कटौती, जानें अब कितने में मिल रहा है यह स्मार्टफोन

Xiaomi Mi Max 2 उन लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है जो बड़ी स्क्रीन और बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन चाहते हैं...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 30, 2017 13:49 IST
Xiaomi Mi Max 2
Xiaomi Mi Max 2

नई दिल्ली: स्मार्टफोन बनाने वाली चीनी कंपनी Xiaomi ने जुलाई में बड़ी बैटरी वाले फोन Mi Max 2 को भारत में लॉन्च किया था। उस समय इस फोन की कीमत 16,999 रुपये तय की गई थी, लेकिन अब कंपनी ने फोन की कीमत में कटौती कर दी है। अब Flipkart पर यह स्मार्टफोन 1,000 रुपये की छूट के साथ 15,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है। यही नहीं, Flipkart इस फोन पर 149 रुपये में बायबैक गारंटी भी दे रहा है। वहीं, Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड के साथ फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा 4 GB RAM व 32 GB स्टोरेज वाला Xiaomi Mi Max 2 भी 1,000 रुपये की छूट के साथ 13,999 रुपये (MRP 14,999 रुपये) में मिल रहा है।

Xiaomi Mi Max 2 ड्यूल सिम स्लॉट (माइक्रो+नैनो) के साथ आता है और एंड्रॉयड 7.0 पर आधारित MIUI 8 पर रन करता है। फोन में 6.44-इंच का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स है। कंपनी के दावे के मुताबिक, दिन की रोशनी में भी फोन को इस्तेमाल करना बेहद आसान होगा। Xiaomi Mi Max 2 के इस वेरियंट में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4GB RAM और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU है। फोन की इंटरनल मेमरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से और 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन का रियर कैमरा 12MP और फ्रंट कैमरा 5MP का है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, ड्यूल बैंड Wi-Fi 802.11 AC, UAB टाइप-C, ब्लूटूथ 4.2 और GPS/A-GPS मौजूद हैं। इसके अलावा Xiaomi के इस स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, इन्फ्रारेड सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। कंपनी यह भी कहती है कि इस स्मार्टफोन से 18 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलेगा। 211 ग्राम वजनी इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 174.1x88.7x7.6mm है। फोन की बैटरी 5,300mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी एक घंटे में 68 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है और इसकी बैटरी लाइफ दो दिन की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement