Thursday, November 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. शयाओमी ने लॉन्च किया एक चार्ज में 30 दिन चलने वाला एमआई बैंड 1एस फिटनेस ट्रैकर

शयाओमी ने लॉन्च किया एक चार्ज में 30 दिन चलने वाला एमआई बैंड 1एस फिटनेस ट्रैकर

चीन की एप्पल कही जाने वाली शयाओमी ने पहना जाने वाला फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 1एस फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च कर दिया है। इसे एमआई बैंड पल्स भी कहा जाता है। फिलहाल यह डिवॉइस सिर्फ

India TV News Desk
Updated on: November 10, 2015 20:27 IST
शयाओमी ने लॉन्च किया...- India TV Hindi
शयाओमी ने लॉन्च किया एमआई बैंड 1एस फिटनेस ट्रैकर

चीन की एप्पल कही जाने वाली शयाओमी ने पहना जाने वाला फिटनेस ट्रैकर एमआई बैंड 1एस फिटनेस ट्रैकर को लॉन्च कर दिया है। इसे एमआई बैंड पल्स भी कहा जाता है। फिलहाल यह डिवॉइस सिर्फ चीनी बाज़ार में ही उपलब्ध है। भारत में शयाओमी एमआई बैंड (जिसे पिछले साल चीन में लॉन्च किया गया था) की ऑनलाइन बिक्री करती है, जिसकी कीमत कंपनी की वेबसाइट में 799 रुपये बताई गई है।

कम कीमत में हाईटेक फीचर हैं शयाओमी की यूएसपी

अगर यह पूछा जाए कि शयाओमी के प्रॉडक्ट्स की यूएसपी क्या है, तो निश्चित ही वह है – बेहद कम कीमत में बहुत ही अच्छी क्वालिटी के हाईटेक डिवाइस ग्राहकों को ऑनलाइन उपलब्ध कराना। हालांकि शायद कीमत कम होने की वजह से कई बार कुछ ज़रूरी फीचर कंपनी ग्राहकों को नहीं दे पाती होगी, जैसे कि इस मामले मे शयाओमी ने अपने फिटनेस ट्रैकर में डिस्प्ले नहीं दिया है।

एमआई बैंड को अपग्रेड कर बनाया एमआई बैंड 1एस

शयाओमी ने अपने पुराने फिटनेस ट्रैकर डिवाइस एमआई बैंड में कई बदलाव करके एमआई बैंड 1एस बनाया है। इसमें कई महत्वपूर्ण फीचर्स जोड़े गए हैं, जैसे कि हार्ट रेट सेंसर, जो कि कम कीमत के डिवाइस में होना किसी आश्चर्य से कम नहीं है।

डस्ट-प्रूफ और वॉटर-प्रूफ है यह फिटनेस ट्रैकर

एमआई बैंड 1एस का साइज़ 37x13.6x9.9 एमएम का है। यह अपने पिछले संस्करण से करीब आधा ग्राम ज़्यादा वज़नी और थोड़ा-सा बड़ा भी है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह डस्ट प्रूफ और वॉटर प्रूफ है। इसमें 45 एमएचए की बैटरी लगी है, जो कि एक बार चार्ज करने पर कंपनी के दावे के अनुसार इस डिवाइस को 30-दिन तक चलाने के लिए काफी है।

एमआई बैंड 1एस का सबसे खास फीचर है हार्ट-रेट सेंसर

एमआई बैंड 1एस की सबसे खास बात यह है कि कंपनी ने हार्ट-रेट सेंसर जैसे फीचर वाला बैंड बहुत ही कम कीमत में ग्राहकों को उपलब्ध कराया है। इस ट्रैकर की कीमत 16 डॉलर है, जो भारतीय करेंसी में करीब 1030 रुपये बैठती है। कंपनी चीनी बाज़ार में एमआई बैंड 1एस फिटनेस ट्रैकर के साथ-साथ एमआई बैंड की बिक्री भी ज़ारी रखेगी।

सिर्फ तीन महीने में बेचे 31 लाख फिटनेस ट्रैकर

शयाओमी ने 2015 की दूसरी तिमाही में 31 लाख वियरेबल फिटनेस ट्रैकर बैचे थे, जबकि मार्केट लीडर फिटबिट ने इसी दौरान 44 लाख ट्रैकर्स की बिक्री की थी। स्पष्ट है कि शयाओमी का फिटनेस ट्रैकर यूज़र्स को खूब पसंद आ रहा है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement