नई दिल्ली: कनाडा की क्वींस यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट्स ने दुनिया का पहला वायरलेस फ्लेक्सिबल स्मार्टफोन डेवलप करने का दावा किया है। इस स्मार्टफोन को यूजर्स कैसे भी मोड़ सकते है। डेवलपर्स ने इस स्मार्टफोन को रीफ्लैक्स (ReFlex) नाम दिया है। हालांकि यूजर्स को मिलने में इसे 5 साल का समय लगेगा।
रीफ्लैक्स स्मार्टफोन के फीचर्स-
- यह स्मार्टफोन फुल और ट्रू कलर्स को सपोर्ट करेगा।
- इसमें बुक पढ़ने के लिए खास फीचर होंगे।
- मोल्ड करने पर पेज अपने आप स्वाइप हो जाएंगे।
- कई गेम्स खेलने के लिए स्क्रीन को टच करने की जरूरत नहीं होगी।
- एंग्री बर्ड्स खेलने के लिए स्क्रीन को मोल्ड करना होगा।
- OLED स्क्रीन डिस्प्ले होगा।
- हाई डेफिनेशन रेजोल्यूशन (720x1280P)
- एंड्रॉइड 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम होगा।
साइंटिस्ट मे वायरलेस फीचर क्या काम करेगा, इसका खुलासा नहीं किया। उन्होंने स्क्रीन साइज के बारे में नहीं बताया। स्क्रीन कितने डिग्री तक मोल्ड होगी, नहीं बताया। प्रोसेसर, रैम, इंटरनल मेमोरी और कैमरा के बारे में जानकारी शेयर नहीं की।