Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. टेक
  3. न्यूज़
  4. हेल्पलाइन और पैनिक बटन के जुड़ने पर ज़्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी महिलाएं

हेल्पलाइन और पैनिक बटन के जुड़ने पर ज़्यादा सुरक्षित महसूस करेंगी महिलाएं

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल फोन में इंस्टॉल्ड पैनिक बटन को दिन-रात काम करने वाले आपात हेल्पलाइन से जोड़ा जाना चाहिए

India TV Tech Desk
Updated : May 23, 2016 22:48 IST
mobile
mobile

नई दिल्ली: देश की सुरक्षा सेवा प्रदाता कंपनी वन टच रेस्पांस का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल फोन में इंस्टॉल्ड पैनिक बटन को दिन-रात काम करने वाले आपात हेल्पलाइन से जोड़ा जाना चाहिए और उसपर स्थानीय अधिकारियों या सेवा प्रदाता की ओर से त्वरित प्रतिक्रिया टीमों की सेवा भी दी जानी चाहिए। ओटीआर के संस्थापक अरविंद खन्ना ने एक बयान में कहा, "एक हेल्पलाइन और प्रतिक्रिया टीम से जुड़ा मोबाइल हैंडसेट का पैनिक बटन देश में सभी की और खासकर महिलाओं की सुरक्षा संबंधी सोच को पूरी तरह बदल देगा।"

गत महीने दूरसंचार विभाग ने एक परिपत्र जारी कर सभी मोबाइल फोन हैंडसेट निर्माताओं से हैंडसेट में पैनिक बटन और ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) क्रमश: जनवरी 2017 और जनवरी 2018 तक इंस्टाल करने के लिए कहा है। खन्ना ने कहा, "डीओटी की अधिसूचना से हमें इस अहम और जरूरी सेवा के लिए अपनी सेवाओं और प्रौद्योगिकियों को मोबाइल फोन कंपनियों के साथ जोड़ने की प्रेरणा मिली है।" वन टच रेस्पांस ग्राहकों को सुरक्षा तथा अन्य जरूरत के समय 'प्रथम प्रतिक्रिया' और 'तत्काल सहायता' जैसी सेवा देती है।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Tech News News in Hindi के लिए क्लिक करें टेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement