नोएडा। दुनिया भर में विख्यात ब्राण्ड डब्ल्यूके लाईफ - रेमाईन इंडस्ट्रियल (एशिया) कंपनी लिमिटेड ने नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपना पहला भारतीय स्टोर खोला है। गौरतलब है कि इस वक्त 60 देशों में 1000 से अधिक डब्ल्यूके लाईफ के स्टोर हैं चल रहे हैं। इस स्टोर की खासियत यह है कि यहां आधुनिक डिजाइन के लाईफस्टाइल इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स एवं एक्सेसरीज़ उपलब्ध हैं, जो भारतीय उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
एक हजार वर्गफीट में फैले इस ब्रांडेड स्टोर में उपभोक्तओं के पसंद की सारी चीजें यहां उपलब्ध हैं। अपनी टैगलाईन ‘बोर्न टू ट्राई’ के साथ यह इलेक्ट्रोनिक एक्सेसरीज़ से लेकर लाईफस्टाइल उत्पादों की व्यापक रेंज उपभोक्ताओं को देने के लिए तैयार है।
डब्ल्यूके लाईफ अपने आधुनिक डिज़ाइन के उत्पादों के साथ आज की युवा पीढ़ी की ज़रूरतों को पूरा करता है। यह विभिन्न श्रेणियों जैसे ब्लुटूथ स्पीकर्स, लैपटॉप एक्सेसरीज, ट्रेवल लगेज एवं गियर, घरेलू बिजली के सामान और कार एक्सेसरीज़ में अनूठे उत्पाद लेकर भारत में प्रवेश किया है। सभी श्रेणियों में इसके उत्पाद 12 महीने की रिप्लेसमेन्ट वारंटी के साथ हैं।
डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया में अपने स्टोर के लांच का ऐलान करते हुए डब्ल्यूके लाईफ के डायरेक्टर रोहित साहनी ने कहा, ‘‘भारत में पहले स्टोर का लांच हमारे लिए बड़ी उपलब्धी है। भारतीय बाज़ार की क्षमता को देखते हुए हमने यहां प्रवेश करने का फैसला लिया है।’’ डब्ल्यूके लाईफ की इंटरनेशनल हैड, कटरीना लियु ने कहा कि, ‘‘हमें खुशी है कि हम भारत में अपना पहला स्टोर खोलने जा रहे हैं। हम हमेशा से अपने स्टोर्स के माध्यम से उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं और खरीददारी का शानदान अनुभव प्रदान करते रहे हैं।’’
डब्ल्यू लाईफ के डायरेक्टर गौरव डबास के मुताबिक, ‘‘उपभोक्ताओं की लिए हमारी प्रतिबद्धता और मौजूदा स्टोर्स में विश्वस्तरीय सेवाएं हमें दूसरों से अलग बनाती हैं। हम नोएडा के डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के इस नए स्टोर में हम सभी का स्वागत करते हैं।’’