नई दिल्ली: एक अध्ययन के अनुसार देश में आधे से अधिक 3जी सक्षम स्मार्टफोनों में यह इंटरनेट हाइस्पीड इंटरनेट सेवा यानी 3जी इस्तेमाल नहीं होती है। नोकिया नेटवर्कस ने एक अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला है। इसके अनुसार देश में मोबाइल नेटवर्क से जुड़े लगभग 25 प्रतिशत उपकरण 3जी प्रौद्योगिकी सक्षम हैं, लेकिन उनमें से केवल 45 प्रतिशत स्मार्टफोन का इस्तेमाल ही 3जी सेवाओं के लिए होता है।
भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं 3जी इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता
हालांकि सर्वे में यह भी कहा गया है कि उपयोक्ता तेजी से 3जी सेवाओं को अंगीकार कर रहे हैं। इसके अनुसार छह महीने में ही 3जी ग्राहकों की संख्या में 26 प्रतिशत बढी है जबकि भारत में इसका घनत्व लगभग 24.59 प्रतिशत है।
1.48 करोड़ लोगों के पास हैं 4जी डिवाइस
नोकिया नेटवर्कस के प्रमुख (प्रौद्योगिकी) अमित मारवाह ने संवाददाताओं से कहा कि दूरसंचार कंपनियों के लिए इस क्षेत्र में व्यापक संभावनाएं हैं। इस अध्ययन के अनुसार मोबाइल नेटवर्कों के 65 करोड़ ग्राहकों में से 1.48 करोड़ लोगों के पास 4जी उपकरण हैं।